QUIZ 5

 QUIZ 5

[1] ‘राष्ट्रीय हरित अधिकरण’ (NGT-National Green Tribunal) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?

1. यह एक संवैधानिक संस्था है।

2. संविधान के भाग-XIV A में इसकी चर्चा की गई है।

3. हाल ही में एन.जी.टी. ने पतंग की डोर/धागे में की जाने वाली कांच लेपित मांजा (Glass-Coated Manja) पर राष्ट्रव्यापी अंतरिम प्रतिबंध लगा दिया है।

4.यह प्राधिकरण, सिविल प्रक्रिया संहिता (CPC), 1908 के अंतर्गत निर्धारित प्रक्रिया द्वारा बाध्य नहीं होगा, बल्कि नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों द्वारा निर्देशित किया जाएगा।
कूटः

A)

केवल 1 और 2

B)

केवल 2 और 3

C)

केवल 3 और 4

D)

1, 2 और 3

उत्तरः (C)
व्याख्याः

1-एन.जी.टी. एक सांविधिक संस्था है, जिसकी स्थापना अक्तूबर 2010 में "नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एक्ट, 2010" के अंतर्गत की गई है।

2-हाल ही में एन.जी.टी ने ग्लास-कोटेड मांजा पर राष्ट्रव्यापी अंतरिम प्रतिबंध लगाया है क्योंकि इनके तीक्ष्ण धागों से उड़ते पंक्षियों के साथ-साथ मानव एवं जानवरों पर लगातार खतरा बना रहता है। यह प्रतिबंध काँच से ‘कोटेड’ नाइलॉन, चाइनीज एवं कॉटन मांजे पर लागू होगा।

3-संविधान के भाग XIV A, जिसे 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा भारतीय संविधान में शामिल किया गया था, में केंद्रीय एवं राज्य प्रशासनिक अधिकरण की चर्चा की गई है। इसमें ‘राष्ट्रीय हरित अधिकरण’ के गठन से संबंधित कोई प्रावधान नहीं है।

 

 

[2] निम्नलिखित में से कौन-से देश ‘दक्षेस’ (SAARC) में शामिल हैं?
1. मालदीव
2. पाकिस्तान
3. ईरान
4. अफगानिस्तान
5. श्रीलंका
कूटः

A)

केवल 1, 2, 3 और 5

B)

केवल 1, 2, 4 और 5

C)

केवल 2, 3, 4 और 5

D)

केवल 2, 3 और 5

उत्तरः (b)
व्याख्याः
"दक्षेस" (सार्क) दक्षिण एशियाई देशों का एक क्षेत्रीय अंतर-सरकारी संगठन है, जिसमें निम्नलिखित आठ देश शामिल हैं:-
1. अफगानिस्तान 2. पाकिस्तान 3. भारत 4. नेपाल 5. भूटान 6. बांग्लादेश 7. श्रीलंका 8. मालदीव

 

 

[3] राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (National Air Quality Index- NAQI) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?
1. यह ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के अंतर्गत कार्यरत एक वृहद् सरकारी पहल है।
2. इसे 'एक नंबर-एक रंग-एक व्याख्या' के नाम से जाना जाता है।
3. आठ वायु प्रदूषकों की सूची में CO2 (कार्बन डाइऑक्साइड) तथा CH4 (मिथेन) शामिल नहीं है।

 कूटः

A)

केवल 1 और 2

B)

केवल 2 और 3

C)

केवल 1 और 3

D)

1, 2 और 3

उत्तरः (D)
व्याख्याः

पृथ्वी के वायुमंडल में हानिकारक गैसों, धूल कणों एवं सूक्ष्म जीवों की मिलावट को ‘वायु प्रदूषण’ कहा जाता है। वायुमंडल के प्रमुख प्रदूषक कार्बन मोनो ऑक्साइड (CO), सल्फर डाइ ऑक्साइड (SO2 ), अमोनिया (NH3 ), लेड (Pb), नाइट्रोजन डाइ ऑक्साइड (NO2 ) एवं कण पदार्थ (Particulate Matter-PM) हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत 17 अक्टूबर, 2014 को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रकाश जावड़ेकर ने ‘वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index-AQI) जारी किया। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं

  • इस सूचकांक में आठ प्रदूषकों को शामिल किया गया है। ये प्रदूषक PM10, PM2.5, NO2, SO2, CO, O3, NH3 और Pb हैं।
  • PM10 का तात्पर्य है, ऐसे कण पदार्थ जिनका व्यास 10 माइक्रोमीटर या उससे कम हो।
  • 5 का तात्पर्य है, ऐसे कण पदार्थ जिनका व्यास 2.5 माइक्रोमीटर या उससे कम हो।
  • वायु गुणवत्ता सूचकांक के अंतर्गत 6 वर्ग रखे गए हैं। प्रत्येक वर्ग का अलग-अलग कलर कोड (Colour Code) है।

वर्ग

AQI सीमा

कलर कोड

अच्छा (Good)

0-50

हरा

संतोषजनक(Satisfactory)

51-100

धानी

सामान्य प्रदूषित(Moderately Polluted)

101-200

पीला

खराब (Poor)

201-300

नारंगी

     

अतिखराब (Very Poor)

301-400

लाल

  • ‘केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड’(Central Pollution Control Board) और ‘राज्य प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड’ (State Pollution Control Board) मिलकर भारत के 240 शहरों में ‘राष्ट्रीय वायु निगरानी कार्यक्रम’ (National Air Monitoring Programme-NAPM) चला रहे हैं।
  • परंपरागत तौर पर वायु गुणवत्ता संबंधी रिपोर्ट भारी-भरकम आंकड़ों के रूप में प्रस्तुत होती थी। नवीन ‘वायु गुणवत्ता सूचकांक’(AQI) में ‘रंगों’ के माध्यम से प्रस्तुतीकरण का प्रयोजन इस सूचकांक को लोगों तक सरल रूप में पहुंचाना है।
  • वायु गुणवत्ता सूचकांक के अंतर्गत बनाए गए सभी 6 वर्गों के साथ उनका संभावित स्वास्थ्य प्रभाव भी दिया गया है, जिससे यह सूचकांक जनोन्मुखी हो सके।
 

AQI वर्ग

स्वास्थ्य प्रभाव

1

अच्छा(0-50)

न्यूनतम प्रभाव

2

संतोषजनक(51-100)

संवेदनशील लोगों को सामान्य श्वास संबंधी परेशानी हो सकती है।

3

सा.प्रदूषित(101-200)

जिन लोगों को फेफड़े संबंधी बीमारी (जैसे- अस्थमा) है, उन्हें श्वास संबंधी परेशानी हो सकती है।
हृदय संबंधी बीमारी वाले लोगों को परेशानी हो सकती है। बच्चों और बूढ़ों को सामान्य परेशानी हो सकती है।

4

खराब(201-300)

लंबे समय तक संपर्क में रहने से श्वास संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। हृदय संबंधी बीमारी वाले लोगों को परेशानी हो सकती है।

5

अति खराब(301-400)

लंबे समय तक संपर्कमें रहने से श्वसन संबंधी रोग हो सकता है।फेफड़े व हृदय संबंधी बीमारी वाले लोगों पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।

6

गंभीर(401-500)

स्वस्थ लोगों में भी श्वसन संबंधी परेशानियां हो सकती हैं।फेफड़े व हृदय संबंधी बीमारी वाले लोगों पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।हल्की शारीरिक मेहनत के दौरान भी स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ सकता है।

 ध्यातव्य है कि उपरोक्त आठ वायु प्रदूषकों की सूची में CO2 (कार्बन डाइऑक्साइड) तथा CH4 (मिथेन) शामिल नहीं है।

 

 

[4] ऑस्कर पुरस्कार (Oscars Award) के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-से कथन सत्य हैं?
1. इसे "एकेडमी अवार्ड" के नाम से भी जाना जाता है।
2. यह यू.के. के "अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज़" (AMPAS) द्वारा प्रदान की जाती है।
3. यह हॉलीवुड या अन्य अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को सम्मानित करती है।

कूटः

A)

केवल 1 और 2

B)

केवल 2 और 3

C)

केवल 1 और 3

D)

केवल 1 और 3

 

उत्तरः (c)
व्याख्याः

अकादमी पुरस्कार जिसे ऑस्कर के नाम से भी जाना जाता है, एक सम्मान है जिसे अमेरिकन अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस (AMPAS) द्वारा फिल्म उद्योग में निर्देशकों, कलाकारों और लेखकों सहित पेशेवरों की उत्कृष्टता को पहचान देने के लिए प्रदान किया जाता है। यह औपचारिक समारोह, जिसमें पुरस्कार दिए जाते हैं, विश्व के सबसे प्रमुख पुरस्कार समारोहों में से एक है और इसे हर वर्ष 200 से अधिक देशों में टीवी पर सजीव प्रसारित किया जाता है।

यह मिडिया का सबसे पुराना पुरस्कार समारोह भी है और इसके समकक्ष के ग्रेमी पुरस्कार (संगीत के लिए), एमी पुरस्कार (टेलीविजन के लिए) और टोनी पुरस्कार (थिएटर के लिए) अकादमी पर आधारित हैं।
अकादमी पुरस्कार (Academy Award) को ही ऑस्कर पुरस्कार भी कहा जाता है। इसे हॉलीवुड या अन्य अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को यू.एस.ए. (USA) के "अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज़" (AMPAS) द्वारा वर्ष 1929 से वार्षिक रूप से प्रदान किया जाता रहा है।

अतः उपरोक्त प्रश्न का सही उत्तर हैः- विकल्प (c)

 

 

[5] स्थायी मध्यस्थता न्यायालय (Permanent Court of Arbitration) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?
1. यह एक अंतर-सरकारी संगठन है।
2. इसकी स्थापना 1899 में एक संधि के तहत की गई, जिसका उद्देश्य राज्यों के मध्य के विवादों के समाधान हेतु मध्यस्थता का कार्य करना है।
3. चूँकि यह कोई न्यायालय नहीं है, इसलिये इसके निर्णय अपनी प्रकृति में बाध्यकारी नहीं हैं।

A)

केवल 1 और 2

B)

केवल 2 और 3

C)

केवल 1 और 3

D)

1, 2 और 3

उत्तरः (d)
व्याख्याः

1-उपरोक्त प्रश्न में PCA से संबंधित दिये गए सभी तथ्य सही हैं। हाल ही में यह चीन की 9- dash line की कानूनी वैधता को खारिज करने के कारण काफी चर्चा में रहा है।

2- स्थाई मध्यस्थता न्यायालय ( Permanent Court of Arbitration, पॅरमानेन्ट कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन) नीदरर्लैंड के हेग  शहर में स्थित एक अंतरराष्ट्रीय संस्थान है। इसकी स्थापना 1899 के प्रथम हेग शान्ति सम्मेलन के बाद की गई थी। यह देशों, सरकारी संस्थाओं और निजि कम्पनियों के बीच होने वाले मतभेदों में मध्यस्थता करके उन्हें सुलझाने का प्रयास करता है। ध्यान दें कि यह  अन्तर्राष्ट्रीय न्यायलय से अलग है हालांकि दोनों ही हेग में एक ही 'शान्ति भवन' (पीस पैलॅस) नामक इमारात में स्थित हैं

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Please publish modules in offcanvas position.