आई.ए.एस. 2020:रणनीति

आई.ए.एस. 2020:रणनीति

प्रारंभ में, हम आप सभी अभ्यर्थियों से यह कहना चाहते हैं, कि आप यह समझें कि आपको सिविल सेवा परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार ही अध्ययन करना होगा। विभिन्न विषय जैसे इतिहास,भूगोल, विज्ञान और तकनीक,राजनीती,अंतरराष्ट्रीय संबंध,अर्थशास्त्र, पर्यावरण  आदि इस पाठ्यक्रम को व्यापक बनाते है। लेकिन यदि आप संघ लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार चलते हैं, तो आपको तैयारी के लिए अपने अध्ययन क्षेत्र में एक दिशा मिल जाती है और नतीजतन आप वही पढ़ते हैं जो सिलेबस में है। याद रखें, यूपीएससी (UPSC) कभी भी अपने पहले से सेट पाठ्यक्रम से बाहर प्रश्न नही पूछता है।

चूंकि आपके पास केवल एक वर्ष है जिसमें यह सुनिश्चित करना होगा कि आप सिविल सेवा परीक्षा के लिए तैयार हैं अथवा नहीं। इसलिए, सलाह दी जाती है कि अभ्यर्थी(Aspirant) प्रत्येक दिन का उपयोग अध्ययन व अभ्यास के लिये उचित रूप से करें तथा अपने अध्ययन को क्रमबद्ध तरीके से करें। याद रखें, कि यूपीएससी में आपके लेखन शैली (writing skills) व आपके द्वारा दिये गये उत्तरों में विषयों पर आपकी समझ (Reasoning and Assertion) की परीक्षा की जाती है। इसलिए, आपको इस विशेष रणनीति का दृढ़ता से पालन करने की सलाह दी जाती है। समर्पण और गंभीरता के साथ एक अनुशासित अध्ययन योजना यह सुनिश्चित करेगी कि आप अपने ध्यान व स्टडी के ट्रैक को न खोएं।

कुछ मुख्य बिंदु:

1-परीक्षा के पैटर्न व पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझें ।

2-हमें यह समझना चाहिये कि जब हम तैयारी शुरू करते हैं तो हमें अपने इस उत्साह का सदुपयोग करना चहिये, और शुरुआत में कठिन विषयों को कवर करना चाहिये।

3-किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने तथा उसमें सफलता पाने में समय प्रबंधन का विशेष महत्व होता है, इसलिये तैयारी शुरु करने के प्रारंभिक दौर में यह सुनिश्चित करें कि एक दिन में आपके अध्ययन के समयावधि 4 से 5 घंटों से अधिक न हो। क्योंकि शुरुआत में हमें अध्ययन प्रकिया को भलीभांति समझना है, तत्पश्चात उचित मार्गदर्शन होने पर ही हमें अपने अध्ययन की समयावधि बढ़ानी चहिये।

4-आप महत्वपूर्ण विवरणों, तथ्यों व जानकारियों के लिये प्रॉपर तरीके से नोट्स बना ले ।

5-सिविल सेवा परीक्षा की एकीकृत अध्ययन योजना (Integrated Study Plan) में दैनिक समसामयिक (Current Affairs) की अति महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

6-प्रत्येक सप्ताह अपने द्वारा बनाएं गये नोट्स व जानकारियों के संशोधन के लिए भी एक दिन निर्धारित करें। (Revision Day).

7-अपने आप को एक वर्ष के लिए सभी प्रकार के विकृतियों से दूर रखें और सुनिश्चित करें कि आप सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग अपनी तैयारी के परिप्रेक्ष्य में करें।

8-एक अच्छा आहार लें, नियमित ध्यान, व्यायाम या योग अभ्यास के साथ फिट रहें। इस प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक मेडिटेशन एक्टिविटी आपको अपनी एकाग्रता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने में भी मदद करेंगी।

 

 

Please publish modules in offcanvas position.