QUIZ 9

QUIZ 9

[1] ‘मुद्रा-सकल घरेलू उत्पाद अनुपात’ (Cash to GDP Ratio) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?

1. यह किसी देश की अर्थव्यवस्था में प्रचलित कैश तथा उस देश की जी.डी.पी. का अनुपात है।

2. इस अनुपात का मान जितना अधिक होगा, उतना ही वह उस देश के हित में होगा।

3. ब्रिक्स देशों के समूह में भारत का ‘मुद्रा-सकल घरेलू उत्पाद अनुपात’ सबसे ज्यादा है।

4.इस अनुपात के मान का क्रमशः कम होता जाना देश की अर्थव्यवस्था का ‘कैशलेस अर्थव्यवस्था’ की ओर गमन का सूचक है।

कूटः

A)

केवल 1 और 2

B)

केवल 2 और 3

C)

केवल 1 और 3

D)

1, 2 ,3 और 4

उत्तरः (D)
व्याख्याः


 यदि ब्रिक्स समूह देशों में तुलना की जाए, तो इन देशों के ‘करेंसी-जी.डी.पी. अनुपात’ निम्नलिखित हैं:-

ब्रिक्स देश

FY 2013-14

FY 2014-15

FY 2015-16

भारत

10

10.2

10.6

चीन

9.8

9.3

9.1

रूस

9.8

9.2

9.0

ब्राजील

3.1

3.1

3.0

दक्षिण अफ्रीका

2.5

2.5

2.5

उपरोक्त सूची यह दर्शाती है कि ब्रिक्स देशों के समूह में "भारत" की ‘करेंसी-जी.डी.पी. अनुपात’ सबसे अधिक है।

 

 

 [2] ‘हार्ड करेंसी’ एवं ‘सॉफ्ट करेंसी’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?

1. हार्ड करेंसी, सेफ-हेवन करेंसी या स्ट्रांग करेंसी वह वैश्विक कारोबारी मुद्रा है जो मुद्रा के एक विश्वसनीय एवं स्थिर भंडार के रूप में कार्य करता है।

2. ‘हार्ड करेंसी’से तात्पर्य किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में प्रचलित पेपर करेंसी से नहीं है।

3. ‘हार्ड करेंसी’ वह वैश्विक करेंसी है, जिस पर व्यक्तियों एवं अर्थव्यवस्थाओं का सर्वाधिक विश्वास दृष्टिगत होता है एवं जिसे सभी अर्थव्यवस्थाएँ प्राप्त करना चाहती हैं।

4.सॉफ्ट करेंसी’ का एक बेहतर उदाहरण भारतीय रुपया है।

5. ‘सॉफ्ट करेंसी’ वह करेंसी है जो अपने देश के ‘विदेशी मुद्रा बाज़ार’ (FOREX Market) में आसानी से उपलब्ध हो जाती है।

6.‘सॉफ्ट करेंसी’ से तात्पर्य डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अथवा डिजिटल करेंसी से नहीं है।‘

कूटः

A)

केवल 1 ,2और 3

B)

केवल 3,4 और 5

C)

केवल 2,3 और 6

D)

1, 2,3,4,5 और 6

उत्तरः (D)
ध्यातव्य है कि डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड द्वारा अर्थव्यवस्था में संचालित मुद्रा को ‘प्लास्टिक मनी’ के नाम से जाना जाता है।

 

[3] "भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण" (Inland Waterways Authority of India) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?

1. यह एक एक सांविधिक निकाय  है।

2. -‘जहाजरानी मंत्रालय’ (Ministry of Shipping) इसका नोडल मंत्रालय है

3.इसका मुख्यालय नोएडा (NOIDA), उत्तर प्रदेश में अवस्थित है। 

कूटः

A)

केवल 1 और 2

B)

केवल 2 और 3

C)

केवल 1 और 3

D)

1, 2 और 3

उत्तरः (d)
IWAI के प्रमुख कार्य हैं:-

  1. इन जलमार्गों में आवश्यक बुनियादी ढाँचे का निर्माण करना।
    2. जलमार्गों के विकास से जुड़ी नई परियोजनाओं की आर्थिक व्यवहार्यता का परीक्षण करना।
    3. इन जलमार्गों का प्रशासन एवं विनियमन करना।

वर्तमान में 6 अंतर्देशीय जलमार्गों को "राष्ट्रीय जलमार्ग" के रूप में घोषित किया गया है।

 

 [4] हाल ही में ‘आई.एम.पी.एस.’, ‘यू.एस.एस.डी.’ एवं ‘यू.पी.आई.’ जैसे शब्द लगातार सुर्खियों में रहे हैं। इन शब्दों का संबंध निम्नलिखित में से किनसे है?
1. ये नासा एवं डी.आर.डी.ओ. का एक ‘ज्वाइंट वेंचर’ है। इसके द्वारा मंगल एवं बृहस्पति ग्रह के मध्य स्थित क्षुद्र ग्रहों की पट्टी में स्थित क्षुद्र ग्रहों पर गहन विश्लेषण किया जाएगा।
2. ये बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र से संबंधित अत्याधुनिक तकनीकें हैं, जिनके माध्यम से जैव शरीर में होने वाले उत्परिवर्तन की गहन जाँच संभव हो सकेगी।
3. सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र से संबंधित ये वे तकनीक हैं जो कैश इकॉनमी के कैशलेस इकॉनमी की ओर गमन को एक सशक्त आधार प्रदान करती हैं।

कूटः

A)

केवल 1

B)

केवल 2

C)

केवल 3

D)

इनमे से कोई नहीं

उत्तरः (C)
व्याख्याः
हाल ही में "डीमोनेटाइज़ेशन" के कारण उत्पन्न हुई "कैश क्रंच" की एक जटिल स्थिति से निबटने हेतु भारत सरकार ने ‘डिजिटल मनी’ को काफी तरजीह दी है। इसके अंतर्गत इन्होंने कार्ड के माध्यम से पेमेंट, मोबाइल बैंकिंग, एम-वॉलेट, यूपीआई आदि के प्रयोग को काफी प्रोत्साहित किया है।
आई.एम.पी.एस. (IMPS):-
इसका पूरा अर्थ है- ‘इमिडिएट पेमेंट सर्विस’, जो मोबाइल बैंकिंग का एक महत्त्वपूर्ण अवयव है। इसके द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से तत्काल अंतरबैंक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सेवा प्रदान की जाती है।
यू.एस.एस.डी. (USSD- Unstructured Supplementary Service Data):-
इसे ‘क्विक कोड’ अथवा ‘फीचर कोड’ के नाम से भी जाना जाता है। मोबाइल के द्वारा इस कोड की सहायता से बिना इंटरनेट के बैंकिंग सुविधा प्राप्त की जा सकती है।
यू.पी.आई. (UPI):-
Unified Payment Interface एक प्रणाली है जो कई बैंक खातों को एक मोबाइल एप्लीकेशन में समाहित कर उपभोक्ताओं को विभिन्न बैंकिंग सुविधाओं के साथ-साथ सहज फंडरूटिंग एवं मर्चेंट पेमेंट सुविधा प्रदान करती है।

 

 

[5] वर्तमान में प्रचलित ‘यू.एस.एस.डी.’(USSD) से संबंधित निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?
1. कभी-कभी इसे "क्विक कोड" अथवा "फीचर कोड" के नाम से भी जाना जाता है।
2. इस मैसेज अथवा कोड की अधिकतम लंबाई 182 अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर की होती है।
3. यू.एस.एस.डी. सेशन के दौरान यू.एस.एस.डी. मैसेजेज़ ‘रीयल-टाइम कनेक्शन’ का निर्माण करते हैं, जो एस.एम.एस. सुविधा में प्राप्त नहीं होती है।
कूटः

A)

केवल 1

B)

केवल  2

C)

केवल 3

D)

1,2,  और 3

उत्तरः (D)
व्याख्याः
 1-यू.एस.एस.डी (Unstructured Supplementary Service Data) प्रोटोकॉल का प्रयोग जी.एस.एम (ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल) एवं सी.डी.एम.ए. (कोड डिवीज़न मल्टीपल एक्सेस) दोनों ही प्रकार के सेल्युलर फोन द्वारा सेवा प्रदाता के कंप्यूटर से संचार करने हेतु किया जाता है।

यू.एस.एस.डी. क्या है ?

असंरचित अनुपूरक सेवा डेटा (यू.एस.एस.डी.) एक विज्ञप्ति है जिसके उपयोग जी.एस.एम. सेल्यूलर टेलिफोन द्वारा टेलिकॉम सेवा उपभोक्ता (टी.एस.पी.) से संपर्क स्थापित करने के लिए किया जाता है. यू. एस.एस.डी. का उपयोग डब्लू.ए.पी. ब्राउसिंग, प्रीपेड कॉल बैक सेवाओं, मोबाइल- धन सेवाओं, मैन्यू आधारित जानकारी सेवाओं आदि के लिए किया जाता है. यू.एस.एस.डी. संदेशों की लंबाई 182 अल्फान्यूमरिक कैरेक्टर्स के समान होती है. शॉर्ट सेवा संदेश सुविधा के विपरीत, यू.एस.एस.डी. संदेशों में यू.एस.एस.डी. सत्र के दौरान समयोचित संपर्क बनाया जाता है.

यू.एस.एस.डी. के फायदेः

यू.एस.एस.डी. का प्लेटफार्म जो कि मोबाइल नेटवर्क संचालक (एम.एन.ओ.) आश्रित होने की वजह से मोबाइल बैंकिंग प्लेटफार्म पर सफलता से निम्नानुसार उपयोग में लाया जा सकता है: 
• यू.एस.एस.डी. का प्रयोग सभी जी.एस.एम. फोन्स पर उसके मॉडल, बनावट तथा सेवा प्रदाता पर ध्यान दिये बिना किया जा सकता है. - इसलिए लो-एन्ड-फोन्स के साथ-साथ सभी फोन्स इसके प्रयोग के लिए समर्थ/ सक्षम हैं.
• इसमें हैन्डसेट में किसी सॉफ्टवेयर/ एप्लिकेशन को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है. यह इंटरएक्टीव स्वरुप का है- इसलिए एस.एम.एस. के माध्यम से पूरा ना होने वाले कार्यों के साथ-साथ जटिल लेन - देनों को किया जा सकता है.
• यह सेशन आधारित सूचना व्यवस्था है अर्थात यह फोन पर किसी भी प्रकार का डेटा स्टोर नहीं करता है तथा सेशन समाप्ति पर लेन-देन के व्यवहार का समापन हो जाता है.
• यू.एस.एस.डी. की क्षमता वॉइज कॉल्स के समान है इसलिए इसका कवरेज वॉइज कॉल का कवरेज वाले देश के कई इलाकों में है.
• यह पारंपारिक एस.एम.एस. आधारित लेन-देन से कई गुना ज्यादा गतिमान तथा सुरक्षित है.

यू.एस.एस.डी. सेवा का उपयोग कौन कर सकता है ?

ऐसे ग्राहक जिन्होंने मोबाइल बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण किया है, इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं.
इस यू.एस.एस.डी. सेवा का प्रयोग किस प्रकार किया जा सकता है ?
सदस्य बैंकों के ग्राहक इस आसान तथा सुविधाजनक सेवा का उपयोग अपने पंजीकृत मोबाइल फोन से (चाहे कोई भी रचना तथा बनावट का हो) *99# डाइल कर के तथा मोबाइल पर दिखने वाले पारस्पारिक मैन्यू के माध्यम से लेन-देन कर सकते हैं.
कार्यशीलता प्रवाह निम्नानुसार दर्शाया गया हैः
ग्राहक को अपने हैन्डसेट से *99# डायल करना है और उसे निम्नानुसार स्क्रीन दिखेगा. इस कार्यशीलता में जमा शेष की जानकारी / लघु विवरण दर्शाया गया है.

 

Please publish modules in offcanvas position.