QUIZ 24

 QUIZ 24

[1] " ग्रीन हाउस गैस प्रोटोकॉल"(Green House Gas Protocol)  ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन को समझने एवं प्रबंधित करने हेतु सरकार एवं व्यापार के दिग्गजों के द्वारा सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला एक प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय लेखांकन टूल हैं,इसे निम्नलिखित में से किस संस्था के द्वारा विकसित किया गया है?

A)

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (United Nations Environment Programme)

B)

विश्व संसाधन संस्थान (World Resources Institute) एवं सतत् विकास पर विश्व व्यापार परिषद् (World Business Council on Sustainable Development)

C)

विश्व बैंक

D)

अंतर-सरकारी जलवायु परिवर्तन पैनल (Intergovernmental Panel on Climate Change)

उत्तरः (B)

 

 [2] निम्न में से किन-किन राज्यों के साथहरियाणाकी सीमा नहीं लगती है?
1.
पंजाब
2.
राजस्थान
3.
मध्यप्रदेश
4.
उत्तर प्रदेश
5.
उत्तराखण्ड
6.
हिमाचल प्रदेश
कूटः

A)

केवल 2 और 6

B)

केवल  4 और 5

C)

केवल  5 और 6

D)

केवल  3 और 5

उत्तरः (D)
व्याख्याः हरियाणा की सीमाएँ निम्नलिखित चार राज्यों एवं दो केन्द्रशासित प्रदेशों से मिलती हैं:-

राज्य

संघ राज्य क्षेत्र (U.Ts)

पंजाब

एन.सी.टी. दिल्ली

राजस्थान

चण्डीगढ़

उत्तर प्रदेश

 

हिमाचल प्रदेश

 

ध्यातव्य है कि इस वर्ष में गुरूग्राम में हुए "प्रवासी हरियाणा दिवस, 2017" (जिसे हरियाणा राज्य सरकार द्वारा अपने राष्ट्रीय पार्टनर "भारतीय उद्योग परिसंघ" के साथ संचालित किया गया) में हरियाणा सरकार द्वारा अप्रवासी भारतीयों के लिये त्वरित शिकायत निवारण तंत्र एवं उनके निवेश को सहज बनाने हेतु दो समर्पित एन.आर.आई. सेल्स (NRI Cells) का गठन किया गया।

 

[3] 'गोल्डन ग्लोब पुरस्कारके संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन- सा/से कथन सत्य है/हैं?

1. इस पुरस्कार कोहॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन’ (Hollywood Foreign Press Association - HFPA) द्वारा प्रदान किया जाता है जो एक गैर-लाभकारी संगठन है तथा मनोरंजन क्षेत्र के विकास हेतु धन दान करता है।

2. ‘La La Land’ फ़िल्म को Best Motion Picture - Musical or Comedy के लिए इस वर्ष का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड प्रदान किया गया है।

3.‘Moonlight’ फ़िल्म को Best Motion Picture – Drama के लिए इस वर्ष का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड प्रदान किया गया है।


कूटः

A)

केवल 1

B)

केवल 2

C)

1 और 2 दोनों

D)

 1,2 और 3

उत्तरः (D)

ध्यातव्य है अब तक केवल दो फिल्मों को ही : गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड प्रदान किये गये हैं-

  1. One Flew Over the Cuckoo's Nest तथा
    2. Midnight Express

यह पुरस्कार प्रति वर्ष जनवरी माह में प्रदान किया जाता है।

 

 

 [4] निम्नलिखित कथनों में से कौन-से कथन सत्य हैं?

1. ‘कर्मचारी भविष्य निधि संगठन’ (Employees' Provident Fund Organization) की स्थापना एक अध्यादेश के माध्यम से हुई थी।

2. ‘.पी.एफ. एक्ट’  ‘जम्मू एवं कश्मीरराज्य को छोड़कर संपूर्ण भारत में समान रूप से लागू है।

3.यह अंशदायी भविष्य निधि, पेंशन योजना एवं संगठित क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के लिये बीमा योजना का प्रशासन करता है।
कूटः

A)

केवल 1 और 2

B)

केवल 2 और 3

C)

केवल 1 और 3

D)

उपरोक्त सभी

उत्तरः (D)
व्याख्याः

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन’ (Employees' Provident Fund Organization-EPFO) ‘कर्मचारी भविष्य निधि अध्यादेशकी उद्घोषणा के माध्यम से 15 नवंबर, 1951 को अस्तित्व में आया। इसके बाद वर्ष 1952 में इससे संबंधित अधिनियम पारित कराकर इसेसांविधिक निकायका दर्जा प्रदान किया गया।

इस अधिनियम को आजकर्मचारी भविष्य निधि और प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम, 1952’ (Employees' Provident Funds and Miscellaneous Provisions Act, 1952) के रूप में जाना जाता है तथा यहजम्मू एवं कश्मीरराज्य को छोड़कर संपूर्ण भारत में समान रूप से लागू है।

इस अधिनियम एवं इनके प्रावधानों को एक त्रि-पक्षीय बोर्ड, जिसे 'Central Board of Trustees, Employees' Provident Fund' के नाम से जाना जाता है, के द्वारा प्रशासित किया जाता है। यहसेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़केंद्र एवं राज्य सरकार के प्रतिनिधियों, नियोक्ताओं एवं कर्मचारियों के प्रतिनिधियों को शामिल करती है।

.पी.एफ.. अंशदायी भविष्य निधि, पेंशन योजना एवं संगठित क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों के लिये बीमा योजना का प्रशासन करता है।

हाल ही में .पी.एफ.. ने भविष्य निधि अंशदान को निजी क्षेत्र के बैंकों के माध्यम से भी दिये जा सके जाने के संबंध में निर्णय लिया है। ध्यातव्य है कि अब तक यह अंशदान केवल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों एवं पेमेंट पोर्टलपे गॉव’ (PayGov) के माध्यम से ही किया जा सकता था।

 

 

[5] हाल ही में किस संस्था ने एक नए प्रकार के अंशदान के रूप में युद्ध में विधवा हुई भारतीय महिलाओं के कौशल विकास हेतु अंशदान किया है?

A)

 विश्व बैंक (World Bank)

B)

भारत विकास फाउंडेशन (India Development Foundation)

C)

यू.एस..-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स (USA-India Chamber of Commerce-USAIC)

D)

एशियाई बुनियादी ढाँचे के निवेश बैंक (Asian Infrastructure Investment Bank)

उत्तरः (C)
व्याख्याः

हाल ही मेंयू.एस..-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स फाउंडेशननेभारतीय विकास फाउंडेशनको 25,000 डॉलर का अब तक के एक नए प्रकार का अंशदान किया है जिसके तहत युद्ध में विधवा हुई भारतीय महिलाओं के कौशल विकास पर ध्यान दिया जाएगा। इसके अंतर्गत युद्ध में विधवा हुई महिलाओं को एक लैपटॉप एवं एक अमेरिकी विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन कोर्स प्रदान किया जाएगा।

ध्यातव्य है कि आई.डी.एफ. (भारत विकास फाउंडेशन) वर्ष 2003 में एक ट्रस्ट के रूप में स्थापित एक निजी गैर-लाभ रिसर्च फाउंडेशन है जो समानता एवं गैर-भेदभाव के सिद्धांतों से प्रेरित होकर विभिन्न मुद्दों पर देश के नीति-निर्माताओं को सूचित करने का कार्य करता है।

जबकि यू.एस..-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स एक प्रमुख द्विपक्षीय वाणिज्य मंडल (Chamber of Commerce) है। इसे उद्योग के पेशेवरों एवं स्वयंसेवकों के द्वारा भारत एवं अमेरिका के मध्य व्यापार, निवेश एवं आर्थिक सहयोग को प्रोत्साहित एवं सुगम करने हेतु संचालित किया जाता है।

 

 

 

 

Please publish modules in offcanvas position.