QUIZ 12
[1] 'जिन्ना ऑफटेन केम टू आवर हाउस' (Jinnah Often Came to Our House) पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
A) |
जिनेश चौधरी |
B) |
किरण दोशी |
C) |
रोमिला थापर |
D) |
माधुरी मीना |
उत्तरः (B)
व्याख्याः
'Jinnah Often Came to our House' पुस्तक की रचना ‘किरण दोशी’ (Kiran Doshi) ने की है। ये गुजरात के एक सेवानिवृत्त भारतीय विदेश सेवा अधिकारी एवं शिक्षाविद् हैं। हाल ही में इन्हें इनकी इस कृति के लिये 'द हिन्दू प्राइज, 2016' से सम्मानित किया गया है।
[2] हाल ही में प्रारंभ की गई "प्रधानमंत्री युवा योजना" के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय’ (Ministry of skill Development and Entrepreneurship) इसका नोडल मंत्रालय है।
2. इसे पाँच वर्षों (2016-17 से 2020-21) की अवधि के लिये प्रशिक्षुओं को उद्यमिता शिक्षा एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है।
कूटः
A) |
केवल 1 |
B) |
केवल 2 |
C) |
1 और 2 दोनों |
D) |
दोनों में से कोई नहीं। |
उत्तरः (c)
व्याख्याः
‘प्रधानमंत्री युवा योजना’ को 9 नवंबर, 2016 को भारत सरकार के ‘कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय’ (Ministry of skill Development and Entrepreneurship) द्वारा इस मंत्रालय के दूसरे स्थापना दिवस के दिन प्रारंभ किया गया है। इस योजना द्वारा युवाओं को कौशल विकास एवं उद्यमिता शिक्षा एवं प्रशिक्षण देकर उनके विकास हेतु अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करना है।
इस योजना को अपने पहले चरण में 5 वर्षों के लिये (2016 -17 से 2020- 21) लागू किया गया है। यह 3050 संस्थानों के माध्यम से 5 साल में 7 लाख से अधिक छात्रों को उद्यमिता शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
[3] ‘शगुन’ नामक वेब पोर्टल को मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय द्वारा प्रारंभ किया गया है,इसका उद्देश्य किस योजना से सम्बन्ध रखता हैं?
A) |
सर्व शिक्षा अभियान (SSA) |
B) |
राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA) |
C) |
‘किलकारी’ योजना |
D) |
स्वच्छ भारत मिशन |
उत्तरः (a)
व्याख्याः
1-'सर्व शिक्षा अभियान' भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसकी शुरूआत अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा एक निश्चित समयावधि के तरीके से प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमिकरण को प्राप्त करने के लिए किया गया, जैसा कि भारतीय संविधान के 86वें संशोधन द्वारा निर्देशित किया गया है जिसके तहत 6-14 साल के बच्चों (2001 में 205 मिलियन अनुमानित) की मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के प्रावधान को मौलिक अधिकार बनाया गया है।
2-इस कार्यक्रम का उद्देश्य 2010 तक संतोषजनक गुणवत्ता वाली प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमिकरण को प्राप्त करना है। एसएसए (SSA (में 8 मुख्य कार्यक्रम हैं। इसमें आईसीडीएस(ICDS) और आंगनवाड़ी आदि शामिल हैं। इसमें केजीबीवीवाई) KGBVY) भी शामिल है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना की शुरूआत 2004 में हुई जिसमें सारी लड़कियों को प्राथमिक शिक्षा देने का सपना देखा गया, बाद में यह योजना एसएसए के साथ विलय हो गई।
3-हाल ही में ‘मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय’ (MHRD) ने ‘सर्वशिक्षा अभियान’ (SSA) की सतत् निगरानी के जरिये भारत में प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों एवं प्रगति को दर्शाने हेतु एक समर्पित वेब पोर्टल ‘शगुन’ का शुभारंभ किया है।
4-इसके साथ ही दिव्यांग बच्चों के लिये समावेशी शिक्षा हेतु शिक्षकों को तैयार करने के लिये मास्टर ट्रेनर्स हेतु टूलकिट का भी अनावरण किया गया। इसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सहयोग से ‘विश्व बैंक’ द्वारा तैयार किया गया है।
[4] ‘जीन डोपिंग’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह जीन थेरेपी का एथलीटों द्वारा किया गया एक नकारात्मक प्रयोग है।
2. ‘जीन डोपिंग’के तहत , एरिथ्रोपोएटिन (प्रभावहीन वायरस) को कृत्रिम रूप से तैयार किया जाता हैं
3.साल 2003 में वाडा ने जीन डोपिंग को प्रतिबंधित कर दिया था
कूटः
A) |
केवल 1 और 2 |
B) |
केवल 2 |
C) |
केवल 1 और 3 |
D) |
केवल 2 और 3 |
उत्तरः (c)
व्याख्याः
1-जीन डोपिंग का मक़सद सीधा और सरल है. इसकी मदद से इंसान की आनुवांशिक बनावट में इस तरह से फ़ेरबदल किया जाता है कि शरीर की मांसपेशियां पहले से अधिक मज़बूत और गतिशील हो उठती हैं.
उदाहरण के लिए, जीन चिकित्सक प्रयोगशाला में तैयार ख़ास कृत्रिम जीन को मरीज के जीनोम (जीन का समूह) से जोड़ते हैं. फिर इस जीन को प्रभावहीन वायरस की मदद से मरीज के अस्थि-मज्जा में पहुंचाया जाता है.
ऐसा करने से शरीर की मांसपेशियों को तैयार करने वाले हार्मोन उत्तेजित हो जाते हैं, लाल रक्त कणों का बनना बढ़ जाता है. मरीज की कोशिकाओं में पहुंचकर यह नया जीन दवा की तरह काम करता है.
दूसरी ओर, इससे एथलीटों को अपने प्रदर्शन के दौरान अधिक से अधिक ऑक्सीजन मिलती है और वे थकते नहीं हैं.
2-सामान्यतः जीन थेरेपी का उपचारात्मक प्रयोग किया जाता है, परंतु जब इसका प्रयोग गैर-उपचारात्मक रूप में एथलीटों के द्वारा अपनी क्षमता वृद्धि के लिये किया जाता है, तो इसे "जीन डोपिंग" कहते हैं। अतः यह जीन थेरेपी का नकारात्मक प्रयोग है।
3-जीन थेरेपी की सहायता से मांसपेशियों में सुधार व इनकी क्षमता में असामान्य वृद्धि की जा सकती है और यह सामान्य डोपिंग टेस्ट द्वारा पकड़ी भी नहीं जा सकती है क्योंकि एथलीट के मूत्र अथवा रक्त में किसी भी प्रकार का रसायन प्राप्त नहीं होता है।
4-वर्ष 2002 में ही ‘वाडा’ (WADA- World Anti Doping Agency) ने बैठक कर इस संबंध में विचार किया एवं अगले वर्ष 2003 में ‘जीन डोपिंग’ को "वर्ल्ड एंटी डोपिंग कोड" के अंतर्गत सम्मिलित कर लिया।
5-एरिथ्रोपोएटिन हार्मोन या ईपीओ- जो लाल रक्त कोशिकाओं की उत्पत्ति को नियंत्रित करता है, खिलाड़ियों के लिए ग़ैर-क़ानूनी डोप का ज़रिया बना. यही वह जादुई दवा थी जिसका प्रयोग लांस आर्मस्ट्रांग ने 'टूअर डी फ्रांस' की साइकिल दौड़ में किया था
[5] ‘विश्व आर्थिक मंच’ (World Economic Forum) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. इसकी स्थापना ब्रेटनवुड्स सम्मेलन के दौरान नहीं की गई थी।
2. इस वर्ष इसकी बैठक स्विट्ज़रलैंड के दाओस में संपन्न हुई।
3. इस वर्ष आयोजित इसकी बैठक की थीम थी- “Responsive and Responsible Leadership”
4. यह संयुक्त राष्ट्र की एक अभिन्न संस्था नहीं है।
कूटः
A) |
केवल 1, 2 और 3 |
B) |
केवल 2, 3 और 4 |
C) |
केवल 1, 3 और 4 |
D) |
केवल 1, 2 ,3और 4 |
उत्तरः (d)
व्याख्याः
1-‘विश्व आर्थिक मंच’ (World Economic Forum-WEF) स्विट्ज़रलैंड के “Cologny” में अवस्थित एक गैर-लाभकारी संगठन (non-profit organization) है। दुनिया की स्थिति में सुधार करने के लिये प्रतिबद्ध यह सार्वजनिक-निजी सहयोग को बढ़ावा देने वाला एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है।
2-इसकी स्थापना वर्ष 1971 में हुई थी एवं इसका मुख्यालय स्विट्ज़रलैंड के जेनेवा में अवस्थित है।
3-ध्यातव्य है कि ब्रेटनवुड्स सम्मेलन से दो प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय संस्था आई.बी.आर.डी एवं आई.एम.एफ का गठन किया गया था। साथ ही, यह संयुक्त राष्ट्र (UN) की भी संस्था नहीं है।
4-‘विश्व आर्थिक मंच’ की बैठक प्रत्येक वर्ष जनवरी माह के अंत में स्विट्ज़रलैंड के दाओस में आयोजित की जाती है। इस वर्ष (2017 में) यह 17-20 जनवरी के मध्य आयोजित की गई, जिसका थीम था- “Responsive and Responsible Leadership”। यह इस बैठक का 47वाँ संस्करण था।
5-‘विश्व आर्थिक मंच’ के द्वारा निम्नलिखित प्रमुख रिपोर्ट्स जारी किये जाते हैं:-
- वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा सूचकांक रिपोर्ट (Global Competitiveness Index Report)
- वैश्विक जेंडर दूरी रिपोर्ट (Global Gender Gap Report)
- समावेशी वृद्धि एवं विकास रिपोर्ट (Inclusive Growth and Development Report)
- वैश्विक जोखिम रिपोर्ट (Global Risk Report) आदि।