QUIZ 14

QUIZ 14

[1] भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की गई "लॉजिस्टिक दक्षता संवर्धन कार्यक्रम" (Logistics Efficiency Enhancement Programme: LEEP) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?
1. ‘सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय’ इसका नोडल मंत्रालय है।
2. इसे ‘भारतमाला परियोजना’ के तहत प्रारंभ किया गया है।
3. इसका उद्देश्य अवसंरचनात्मक, प्रक्रियात्मक और सूचना प्रौद्योगिकी की मदद से लागत, समय, माल (Consignment) की ट्रैकिंग तथा स्थानांतरणीयता में सुधार कर भारत में माल परिवहन में सुधार लाना है।
कूटः

A)

केवल 1 और 2

B)

केवल 2 और 3

C)

केवल 1 और 3

D)

1, 2 और 3

उत्तरः (D)
व्याख्याः

‘लॉजिस्टिक दक्षता संवर्धन कार्यक्रम’ (Logistics Efficiency Enhancement Programme: LEEP) ‘सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय’ द्वारा "भारतमाला परियोजना" के अंतर्गत प्रारंभ की गई एक योजना है, जिसका उद्देश्य अवसंरचनात्मक, प्रक्रियात्मक और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) की मदद से लागत, समय, माल की ट्रैकिंग तथा स्थानांतरणीयता में सुधार कर भारत में माल परिवहन व्यवस्था में सुधार लाना है।

हाल ही में "भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण" (National Highways Authority of India-NHAI) ने एल.ई.ई.पी. के तहत देश में माल की ढुलाई की मौजूदा लॉजिस्टिक अवसंरचना एवं गंतव्य स्थानों के गहन परीक्षण के लिये ‘विस्तृत परियोजना रिपोर्ट’ (Detailed Project Report-DPR) पर कार्य प्रारंभ कर दिया है। इस हेतु एन.एच.ए.आई. ‘लीडार’ (LIDAR: Light Detection and Ranging), उपग्रह मानचित्रण (Satellite Mapping) तथा ग्राउंड पेनीट्रेशन रडार (Ground Penetration Radar: GPR) जैसे आधुनिक तकनीकों का उपयोग करेगी।

 

[2] निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. ‘बहरीन’ पर्सिया की खाड़ी (Persian gulf) में अवस्थित एक द्वीपीय देश है।

2.वर्तमान में ‘बहरीन’ की शासन व्यवस्था ‘सुन्नी’ मुस्लिम समुदायों के हाथ में है।

3.यह ‘खाड़ी सहयोग परिषद’ (Gulf Cooperation Council) का एक सदस्य देश है।
कूटः

A)

1 और 3

B)

2 और 3

C)

केवल 3

D)

1,2 और 3

उत्तरः (D)
व्याख्याः

1-‘बहरीन’ पर्सिया की खाड़ी (Persian gulf) में अवस्थित एक द्वीपीय देश है। यह एक शिया बहुल देश है, जिसकी शासन व्यवस्था वर्तमान में ‘सुन्नी’ मुस्लिम समुदायों के हाथ में है।

2-ध्यातव्य है कि ‘होरमुज जलसंधि’ के माध्यम से पर्सिया की खाड़ी, ओमान की खाड़ी से जुड़ती है।

3-‘खाड़ी सहयोग परिषद’ (Gulf Cooperation Council- GCC) अरब की खाड़ी के सभी देशों (ईरान को छोड़कर) का एक क्षेत्रीय अंतर-सरकारी राजनीतिक एवं आर्थिक संघ है, जिसकी स्थापना वर्ष 1981 में की गई थी। इसका मुख्यालय सउदी अरब की राजधानी ‘रियाद’ में अवस्थित है। इसके सदस्य देशों में शामिल हैं-

(i) कुवैत
(ii) सउदी अरब
(iii) बहरीन
(iv) कतर
(v) यू.ए.ई
(vi) ओमान

 

 

 [3] निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य  है/हैं?

1. ग्वादर एवं कराची तीनों ही पाकिस्तान के महत्त्वपूर्ण बंदरगाह हैं।
2. ‘हिंगोल’ एवं ‘बसोल’ दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की महत्त्वपूर्ण नदियाँ हैं।
3. ग्वादर बंदरगाह का विकास चीन के द्वारा ‘चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा’ (China-Pakistan Economic Corridor-CPEC) परियोजना के तहत किया जा रहा है, जिससे पश्चिमी चीन से पाकिस्तान के साथ-साथ मध्यपूर्वी देशों, अफ्रीका एवं यूरोप के देशों के बीच की दूरी कम हो जाएगी तथा इनके व्यापारिक संबंधों में और तीव्रता आएगी।
कूटः

A)

केवल 1 और 2

B)

केवल 2 और 3

C)

केवल 1 और 3

D)

1, 2 और 3

उत्तरः (D)
व्याख्याः

1-कराची एवं ग्वादर पाकिस्तान के तथा चाहबार एवं बंदर-ए-अब्बास ईरान के महत्त्वपूर्ण बंदरगाह हैं।

2-ध्यातव्य है कि जहाँ ग्वादर बंदरगाह का विकास चीन के द्वारा ‘चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा’ (China-Pakistan Economic Corridor-CPEC) परियोजना के तहत किया जा रहा है, जिससे पश्चिमी चीन से पाकिस्तान के साथ-साथ मध्यपूर्वी देशों, अफ्रीका एवं यूरोप के देशों के बीच की दूरी कम हो जाएगी तथा इनके व्यापारिक संबंधों में और तीव्रता आएगी। वहीं, भारत ईरान के चाहबार पत्तन के विकास पर कार्य कर रहा है, जिससे भारत की अफगानिस्तान के साथ-साथ मध्य एशियाई देशों एवं यूरोप के देशों तक पहुँच आसान होगी।

3-‘हिंगोल’ एवं ‘बसोल’ दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की दो प्रमुख नदियाँ हैं, जो पाकिस्तान के मकरान तट से होकर अरब सागर में गिरती है।

4-ध्यातव्य है कि हाल ही में चीन ने "चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा" परियोजना की सुरक्षा हेतु पाकिस्तान की नौ सेना को ‘हिंगोल’ एवं ‘बसोल’ नामक दो जहाज प्रदान किये हैं।

 

[4] इस वर्ष नई दिल्ली में आयोजित "सक्षम-2017" (संरक्षण क्षमता महोत्सव-2017) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. इसे ‘पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय’ द्वारा प्रारंभ किया गया है।
2. एक महीने तक चलने वाले इस ‘संरक्षण क्षमता महोत्सव’ का उद्देश्य ऊर्जा के किफायती उपकरणों के उपयोग एवं स्वच्छ ईंधनों की तरफ रुख करने के साथ-साथ पेट्रोलियम उत्पादों के विवेकपूर्ण इस्तेमाल एवं संरक्षण की दिशा में आम लोगों में जागरुकता का सृजन करना है।

A)

केवल 1

B)

केवल 2

C)

1 और 2 दोनों

D)

दोनों में से कोई नहीं।

उत्तरः (C)
व्याख्याः

इस वर्ष 16 जनवरी, 2017 को नई दिल्ली के सीरी फोर्ट सभागृह में 'केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के राज्यमंत्री' द्वारा एक माह तक चलने वाले इस 'संरक्षण क्षमता महोत्सव' (सक्षम-2017) का उद्घाटन किया गया।

इस 'सक्षम-2017' महोत्सव का उद्देश्य 'ऊर्जा के किफायती उपकरणों के उपयोग एवं स्वच्छ ईंधनों की तरफ रुख करने के साथ-साथ पेट्रोलियम उत्पादकों के विवेकपूर्ण इस्तेमाल एवं संरक्षण की दिशा में आम लोगों में जागरूकता का सृजन करना है।"

इस कार्यक्रम का आयोजन 'पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संगठन' (Petroleum Conservation Research Association: PCRA) तथा ‘पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय’ के तत्वावधान में तेल एवं गैस क्षेत्र से जुड़े अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा किया गया।

इस महोत्सव के दौरान वाणिज्यिक वाहनों के चालकों तथा गृहिणियों एवं रसोईयों के लिये ईंधन बचाने से जुड़े सरल उपायों को अपनाने से संबंधित कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।

 

 

[5] ‘चाँगु नारायण मंदिर’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?
1. यह मंदिर नेपाल में अवस्थित है।
2. यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है।
3. यह यूनेस्को के 'विश्व धरोहर स्थल' में शामिल है।
कूटः

A)

केवल 1 और 2

B)

केवल 2 और 3

C)

केवल 1 और 3

D)

1, 2 और 3

उत्तरः (D)
व्याख्याः

'चाँगु नारायण मंदिर' (Changu Narayan Temple) पाँचवी सदी में बना एक प्राचीन हिंदू मंदिर है जो भगवान विष्णु को समर्पित है। यह नेपाल के भक्तापुर जिले में स्थित चाँगु पहाड़ी की चोटी पर अवस्थित है, जहाँ इसके समीप से ‘मनोहरा नदी’ प्रवाहित होती है।

इस मंदिर की खास विशेषता है- इसका 'two-tier Pagoda'। मंदिर की दीवारों पर भगवान विष्णु के विभिन्न अवतारों की तस्वीरें बनी हुई हैं तथा दरवाजों की रक्षा हेतु ईगल के समान सिर वाले शेरों (lions with eagle head) की प्रतिमाएँ रखी हुई हैं।

यह मंदिर यूनेस्को की 'विश्व विरासत सूची' में शामिल है। विश्व में एवं भारत में यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल स्थलों की संख्या निम्नलिखित है:-

यूनेस्को के "विश्व विरासत स्थल"

 

सांस्कृतिक धरोहरों की संख्या

प्राकृतिक धरोहरों की संख्या

मिश्रित धरोहरों की संख्या

विश्व में-

814

203

35

भारत में-

27

7

1

ध्यातव्य है कि अप्रैल 2015 में नेपाल में आए 7.8 रिक्टर स्केल के भूंकप के कारण लगभग 9000 से ज्यादा लोग मारे गए। उसी भूकंप में इस मंदिर को भी काफी नुकसान पहुँचा था। हाल ही में प्रसिद्ध ब्रिटिश आर्किटेक्ट जॉन सेनडे (John Sanday) ने इस मंदिर के पुनरोद्धार के उद्धेश्य से इसे अपने अगले प्रोजेक्ट के रूप में चुना है। ध्यातव्य है कि इससे पूर्व इन्होंने कंबोडिया स्थित अंकोरवाट जैसे विशाल धरोहरों पर कार्य किया हुआ है।

 

 

 

 

 

Please publish modules in offcanvas position.