QUIZ 15

QUIZ 15

[1] भारत के प्रधानमंत्री द्वारा किस राज्य की स्थापना दिवस के अवसर पर "सौर सुजला योजना" (Saur Sujala Yojana) को आरंभ किया गया है?

A)

उत्तराखंड

B)

झारखंड

C)

छत्तीसगढ़

D)

गुजरात

उत्तरः (c)
व्याख्याः

1-सौर सुजला योजना (Saur Sujala Yojana) छत्तीसगढ़ के किसानों की भलाई व कल्याण लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा 1 नवंबर 2016 को नया रायपुर, छत्तीसगढ़ में शुरू की एक नई योजना है | 

2-सौर सुजला योजना (Saur Sujala Yojana) के तहत राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में किसानों को सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंप (Solar Irrigation Pumps) प्रदान करेगा जिससे वे अपनी भूमि पर कृषि व सिंचाई कर सकते हैं | 

3-छत्तीसगढ़ में ऐसे कई गांव हैं जहाँ राज्य सरकार द्वारा आज भी बिजली नहीं पहुंचाई जा सकी है | इसलिए सौर सुजला योजना (Saur Sujala Yojana) उन किसानों के लिए एक वरदान की तरह है जिन्हें सिंचाई के लिए बिजली की जरूरत पड़ती थी 4-हाल ही में ‘छत्तीसगढ़’ के 16वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा "सौर सुजला योजना" का आरंभ किया गया है। छत्तीसगढ़ इस योजना को लागू करने वाला प्रथम राज्य बन गया है।

सौर सुजला योजना का लाभ:-

  1. छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंपों के लाभ
  2. 3HP का सौर पंप 5 लाख रुपये में
  3. 5HP के सौर पम्प 5 लाख रूपये में

सौर सुजला योजना की विशेषताएं :-

  1. सरकार 3HP और 5HP क्षमता के सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंपों को कुछ रियायती दरों पर दे रही है जो क्रमश: 5 लाख और5 लाख रूपये है।
  2. यह उम्मीद है कि 3HP सौर पंप की रियायती दर 7000 से 18000 तक होगी और 5HP सौर पम्प पर सब्सिडी लगभग 10,000 से 20000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। किसानों के लिए अभी तक रियायत राशी की घोषणा नहीं की गई है।
  3. इस योजना में वितरण 31 मार्च से शुभारंभ के साथ 2019 तक किया जाएगा। इससे लगभग 51000 हजार किसानों को फायदा होगा।
  4. इस योजना में गाँव में रहने वाले किसानों को जिनके पास अभी तक बिजली नहीं पहुची है उन्हें सौर सिचाई पम्पों को उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पम्प प्राथमिकता के आधार पर वितरित किये जाएँगे।
  5. इस योजना के तहत किसानों के पास दो प्रकार सौर पंप पाने का विकल्प है।
  6. छोटे पैमाने के किसानों के लिए 3HP का पम्प बेहतर है और 5HP का पम्प उन किसानों के लिए फायदेमंद है जो बड़े पैमाने पर खेती करते हैं। किसान सौर सिचाई पम्प का चयन अपने उपयोग के आधर पर कर सकते हैं ।
  7. छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (CREDA) पात्र किसानों के लिए अच्छी तरह से सौर पंप के उपकरणों को लगाने और रखरखाव के लिए जिम्मेदार होगा।

सौर सुजला योजना के लिए पात्रता मानदंड:-

  1. छोटे / मध्यम / बड़े किसान इस योजना के लिए पात्र हैं।
  2. किसान के पास छत्तीसगढ़ राज्य का अधिवास सौर सुजला योजना के लिए पात्र होना चाहिए।

सौर सुजला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  1. पहचान का सबूत
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. आधार कार्ड
  4. बैंक खाता विवरण

 

[2] हाल ही में ‘वैश्विक प्रतिभा सूचकांक’ (Global Talent Index) जारी किया गया है, जिसमें भारत तीन पायदान नीचे उतरकर 92वें स्थान पर शामिल है। निम्नलिखित में से कौन सी संस्था द्वारा यह रिपोर्ट प्रकाशित की गई है?

A)

गृह मंत्रालय

B)

शिक्षा मंत्रालय

C)

एशियाई विकास बैंक

D)

इनसीड बिज़नेस स्कूल

उत्तरः (d)
व्याख्याः

हाल ही में वैश्विक बिज़नेस स्कूल ‘इनसीड’ (INSEED) द्वारा एडिक्को ग्रुप (Adecco Group) एवं "ह्यूमन कैपिटल लीडरशिप इंस्टीट्यूट ऑफ सिंगापुर" की सहायता से "वैश्विक प्रतिभा सूचकांक" (Global Talent Index) जारी किया गया है, जिसमें भारत को इसके पूर्व वर्ष के स्थान (89वाँ) से 3 पायदान नीचे कर 92वाँ स्थान प्रदान किया गया है।

ब्रिक्स देशों के समूह में भारत की काफी चिंतनीय स्थिति है। क्योंकि इस रिपोर्ट में अन्य चारों देशों को भारत से ऊपर स्थान प्रदान किया गया है।

चीन → 54वाँ
रूस → 56वाँ
दक्षिण अफ्रीका → 67वाँ
ब्राज़ील → 81वाँ
भारत → 92वाँ

इस सूची में शीर्ष पायदान पर शामिल कुछ प्रमुख देश निम्नलिखित हैं:-

स्विट्ज़रलैंड → पहला
सिंगापुर → दूसरा
यू. के. → तीसरा
यू.एस.ए. → चौथा
स्वीडन → पाँचवा
ऑस्ट्रेलिया → छठा
लक्ज़मबर्ग → सातवाँ
डेनमार्क → आठवाँ
फिनलैंड → नौवाँ
नॉर्वे → दसवाँ

इस रिपोर्ट के अनुसार भारत के समक्ष कुछ प्रमुख समस्याएँ निम्नलिखित हैं:-

  1. जहाँ भारत अन्य विकासोन्मुखी देशों से वैश्विक शिक्षण कौशल में काफी आगे है किंतु, यह अभी भी अपनी प्रतिभाओं का इष्टतम दोहन करने एवं उन्हें आकर्षित करने में सक्षम नहीं है।
  2. ‘प्रतिभाओं को आकर्षित करने एवं उन्हें बनाये रखने’ के एक मानक में भारत 114 देशों में से 104 वें स्थान पर खड़ा है, जो कि काफी चिंताजनक स्थिति है।
    इसके निवारण हेतु भारत को अपने उच्चस्तरीय कौशलयुक्त मानव पूंजी के वृहद् स्तर पर हो रहे प्रवासन को रोकना होगा एवं उन्हें यहीं बेहतर एवं उच्चस्तरीय विकल्पों को प्रदान करना होगा।

 वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक (GTCI)-2017 में 118 देशों को शामिल किया गया है, जबकि पिछले वर्ष इनकी संख्या 109 थी।

 

 [3] निम्नलिखित दिये गए कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. ‘भारत मौसम विज्ञान विभाग’ की स्थापना स्वतंत्रता प्राप्ति से पूर्व ही की जा चुकी थी।

2-सर.जॉन. एलिएट इसके पहले डायरेक्टर जनरल बनाए गए
3- ‘पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय’ आई.एम.डी. का नोडल मंत्रालय है।

4- आई. एम. डी. द्वारा हाल ही में जारी की गई "Climate of India Report 2016" के अनुसार वर्ष 2016, वर्ष 1901 से लेकर अब तक का भारत का सबसे गर्म वर्ष रहा है

कूटः

A)

केवल 1

B)

केवल 2

C)

1 ,2, 3 और 4

D)

दोनों में से कोई नहीं

उत्तरः (C)
व्याख्याः

सन् 1864 में कलकत्ता में एक भीषण उष्णकटिबंधीय चक्रवात आया। इसके उपरांत वर्ष 1866 एवं 1871 में मानसून भी काफी कमजोर रहा। जिससे उत्पादन के साथ-साथ राजस्व में भी गिरावट दर्ज की गई। जिसने तत्कालीन ब्रिटिश सरकार को जलवायु से संबंधित रिसर्च की ज़रूरत महसूस करायी। इसी वजह से वर्ष 1875 में तत्कालीन ब्रिटिश भारत सरकार द्वारा "भारत मौसम विज्ञान विभाग" (India Meteorological Department) की स्थापना की गई। उस वक्त इसका मुख्यालय ‘कलकत्ता’ था। सर.जॉन. एलिएट इसके पहले डायरेक्टर जनरल बनाए गए। बाद में इसका मुख्यालय शिमला, फिर पूना एवं फिर नई दिल्ली किया गया। वर्तमान में इसका मुख्यालय ‘नई दिल्ली’ है।

ध्यातव्य है कि आई. एम. डी. द्वारा हाल ही में जारी की गई "Climate of India Report 2016" के अनुसार वर्ष 2016, वर्ष 1901 से लेकर अब तक का भारत का सबसे गर्म वर्ष रहा है।

वर्ष

तापमान में वृद्धि

2016

0.91°C

2009

0.84°C

2010

0.84°C

2015

0.72°C

2003

0.67°C

2002

0.61°C

 

 

 

 

[4] हाल ही में आयोजित की गई ‘ऑपरेशन सद्भावना’ किस उद्देश्य से प्रारंभ की गई?

A)

भारत के समस्त नागरिकों को योग सिखाने के लिए।

B)

जम्मू-कश्मीर एवं उत्तर पूर्व राज्यों के स्कूली छात्रों, युवाओं एवं वहाँ के निवासियों को देश की समृद्ध विरासत, विभिन्न विकास एवं औद्योगिक पहलों से संबंधित अंतर्दृष्टि प्रदान करने हेतु।

C)

ईरानी सेना के साथ सालाना युद्ध अभ्यास

D)

देश में बढती बेरोजगारी से निबटने हेतु सरकार द्वारा किया गया एक नवीन पहल।

उत्तरः (b)
व्याख्याः

‘ऑपरेशन सद्भावना’ पिछले 3 वर्षों से भारतीय सेना द्वारा चलाया जा रहा है। इसी ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना द्वारा प्रायोजित ‘शैक्षणिक एवं राष्ट्रीय अखण्डता टूर’ (Educational and National Integration Tours) के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के 7800 से अधिक छात्रों को भारतीय सैनिकों द्वारा शिक्षण प्रदान किया गया।

इस वर्ष यह टूर (Tour) 5 जनवरी, 2017 को इंफाल (मणिपुर) से प्रांरभ हुआ, जिसमें उत्तर-पूर्वी राज्यों के छात्रों को दिल्ली एवं आगरा स्थित कई सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर ले जाया गया तथा 14 जनवरी को उन्हें भारत के राष्ट्रपति से मिलने का अवसर प्रदान किया गया। यह अनुभव निश्चित तौर पर उनमें एक नई ऊर्जा का संचार करेगा एवं देश को एक सूत्र में बाँधे रखने में प्रभावी सिद्ध होगा।

‘राष्ट्रीय अखण्डता टूर’ जम्मू-कश्मीर एवं उत्तर पूर्व राज्यों के छात्रों, युवाओं एवं वहाँ के निवासियों के लिये एक शैक्षणिक एवं प्रेरक टूर है। इसका उद्देश्य इनको देश की समृद्ध विरासत से तथा विभिन्न विकास एवं औद्योगिक पहलों से संबंधित अंतर्दृष्टि प्रदान करना है।

 

 

[5] निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. विश्व का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट भारत में स्थित है।
2. इस सोलर पावर प्लांट को ‘अडानी ग्रुप कंपनी’ के ‘अडानी ग्रीन एनर्जी (तमिलनाडु) लिमिटेड’ कंपनी द्वारा स्थापित किया गया है।

3.पिछले दो वर्षों (2014-15 एवं 2015-16) में भारत की सोलर पावर क्षमता में 157% (4132 मेगावाट) की वृद्धि दर्ज की गई है। 

कूटः

A)

केवल 1

B)

केवल 2

C)

1 ,2 और 3 दोनों

D)

दोनों में से कोई नहीं।

उत्तरः (C)
व्याख्याः

1-विश्व का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट भारत के तमिलनाडु राज्य के रामनाथपुरम जिले के कामुथी (Kamuthi) नगर में 21 सितंबर, 2016 को कमीशंड किया गया था।

2-18 जनवरी, 2017 को ‘नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय’ के द्वारा जारी की गई अचीवमेंट रिपोर्ट के अनुसार.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Please publish modules in offcanvas position.