QUIZ 16

QUIZ 16

[1] हाल ही में चीन से यू.के. के लिये पहली मालवाहक ट्रेन चलायी गयी। इसके संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह  पूर्वी चीन के झेज़ियांग  प्रांत से प्रारंभ की गई।
2. यह यूरोप एवं एशिया के कुल नौ देशों को जोड़ेगी, जिसमें  यू.के भी शामिल है।
कूटः

A)

केवल 1

B)

केवल 2

C)

1 और 2 दोनों

D)

दोनों में से कोई नहीं।

उत्तरः (C)
व्याख्याः

1-हाल ही में चीन से यू.के. के लिये पहली मालवाहक ट्रेन चलायी गयी, जो पूर्वी चीन के झेज़ियांग प्रांत के प्रमुख शहर ‘यीवु’ से प्रारंभ होकर पूर्वी लंदन के बार्किंग टर्मिनल तक जाएगी। इस क्रम में यह मालवाहक ट्रेन (Freight train) एशिया एवं यूरोप के कुल नौ देशों को जोड़ेगी, जो निम्नलिखित हैं-

  1. चीन 2. कज़ाकिस्तान
    3. रूस 4. बेलारूस
    5. पोलैंड 6. जर्मनी
    7. बेल्ज़ियम 8. फ्राँस
    9. यू.के.

2-ध्यातव्य है कि लंदन यूरोप का 15वाँ ऐसा शहर बन गया है, जिसका चीन के साथ प्रत्यक्ष रेल संपर्क स्थापित है। ई.यू. से बाहर निकलने की प्रक्रिया के दौरान यह संपर्क यू.के. के लिये काफी महत्त्वपूर्ण है।

 

[2] "विश्व पर्यटन संगठन" (World Tourism Organization-W.T.O) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी है जो सतत, उत्तरदायी एवं सर्वत्र सुलभ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये उत्तरदायी है।
2. UNWTO ‘पर्यटन हेतु निर्मित वैश्विक आचार-संहिता’ के क्रियान्वयन को प्रोत्साहित करता है

3.इसका मुख्यालय स्पेन की राजधानी ‘मैड्रिड’ में अवस्थित है।

कूटः

A)

केवल 1

B)

केवल 2

C)

1 ,2 और 3

D)

दोनों में से कोई नहीं।

उत्तरः (C)
व्याख्याः

1-‘विश्व पर्यटन संगठन’ (World Tourism Organization- W.T.O) संयुक्त राष्ट्र (U.N.) की एक एजेंसी है जो उत्तरदायी, सतत एवं सर्वसुलभ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये उत्तरदायी है।

2-पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय संगठन होने के नाते यह आर्थिक विकास, समावेशी विकास एवं पर्यावरणीय सततता के एक संचालक (driver) के रूप में ‘पर्यटन’ को प्रोत्साहित करता है।

3-UNWTO ‘पर्यटन हेतु निर्मित वैश्विक आचार-संहिता’ के क्रियान्वयन को प्रोत्साहित करता है ताकि इनके संभावित नकारात्मक प्रभावों को कम करते हुए सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में पर्यटन की भूमिका एवं इसके योगदानों को अधिकतम (Maximize) किया जा सके।

4-ध्यातव्य है कि यह नीतियों को केवल नवाचारी तरीकों से प्रोत्साहित करने हेतु उत्तरदायी है। इसके निर्णय अपनी प्रकृति में बाध्यकारी नहीं होते हैं।

5-UNWTO की स्थापना वर्ष 1975 में हुई थी एवं इसका मुख्यालय स्पेन की राजधानी ‘मैड्रिड’ में अवस्थित है।

6-हाल ही में इस संस्था के द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 में एशियाई पर्यटकों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है, जो कि पर्यटन उद्योग के विकास के संदर्भ में काफी महत्त्वपूर्ण है।

 

 

 [3] ‘बायो इंडिकेटर लिडार इंस्ट्रूमेंट’ (Bio-Indicator Lidar Instrument - BILI) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?
1. इस इंस्ट्रूमेंट का विकास नासा द्वारा किया गया है।
2. 'BILI' एक प्रतिदीप्ती आधारित सुदूर संवेदन उपकरण है

3.यह मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश करने हेतु विकसित किया गया है।
कूटः

A)

केवल 1 और 2

B)

केवल 2 और 3

C)

केवल 1 और 3

D)

1, 2 और 3

उत्तरः (D)
व्याख्याः

‘बायो इंडिकेटर लिडार इंस्ट्रूमेंट’ (Bio Indicator Lidar instrument- BILI) नासा के द्वारा विकसित किया गया एक नवीन उपकरण है, जो मंगल ग्रह पर जीवन की संभावना की खोज करेगा।

'BILI' एक प्रतिदीप्ती आधारित सुदूर संवेदन उपकरण है, जो सिद्धांत एवं ऑपरेशन में रडार के समान है किंतु, डिटेक्ट करने एवं वातावरण में कणों की संरचना का विश्लेषण करने के लिये यह रेडियो तंरग की बजाय प्रकाश तरंग का प्रयोग करता है।

यह उपकरण कई सौ मीटर की दूरी से ही वातावरण में स्थित जटिल कार्बनिक यौगिकों/पदार्थों को डिटेक्ट करने में सक्षम है। इसके साथ ही, यह दूर से ही ग्राउंड लेवल एयरोसोल का विश्लेषण भी कर सकता है।

 

 

[4] ‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान’ (Pradhan Mantri Surakshit Matritva Abhiyan - PMSMA) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?
1. ‘स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय’ इसका नोडल मंत्रालय है।
2. इसे ही ‘I Pledge for 9 Scheme’ के नाम से भी जाना जाता है।
3. इस योजना के तहत ‘प्रत्येक माह की 9 तारीख’ को सभी गर्भवती महिलाओं को सार्वभौमिक तौर पर सुनिश्चित, व्यापक एवं उच्च गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करायी जाएगी। इसी वजह से इस योजना को ‘I Pledge for 9 Scheme’ के नाम से भी जाना जाता है।

 

कूटः

A)

केवल 1 और 2

B)

केवल 2 और 3

C)

केवल 1 और 3

D)

1, 2 और 3

उत्तरः (D)
व्याख्याः

1-‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान’ भारत सरकार के ‘केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय’ (MoH&FW) द्वारा प्रारंभ की गई एक योजना है।

2-इस योजना में "RMNCH +A (Reproductive Maternal Neonatal child and Adolescent Health) रणनीति के एक भाग के रूप में प्रसव-पूर्व देखभाल (Antenatal Care- ANC) सहित निदान एवं परामर्श सेवाओं की गुणवत्ता एवं व्यापकता में सुधार को लक्षित किया गया है।

3-‘सिंगल विंडो प्रणाली’ का प्रयोग करते हुए सभी गर्भवती महिलाओं को (गर्भावस्था की दूसरी एवं तीसरी तिमाही में, जिसे डॉक्टर द्वारा सत्यापित किया जाएगा) अल्ट्रसाउंड सहित अन्य दवाईयाँ व सप्लीमेंट्स आदि प्रदान की जायेंगी।

4-उच्च ज़ोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें ‘लाल स्टीकर’ प्रदान किये जायेंगे एवं ऐसी महिलाओं को लगातार फॉलो-अप करना इस योजना के महत्त्वपूर्ण घटकों में से एक है।

5-‘लाल स्टीकर’ के अलावा एक ‘हरे रंग की स्टीकर’ को भी जारी किया जाएगा, जो कि सामान्य गर्भावस्था वाली महिलाओं को प्रदान किये जायेंगे।

 

 

 

[5] 'रायसीना वार्ता’ (Raisina Dialogue) का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?

A)

महिलाओं के विकास एवं उनके सशक्तीकरण से

B)

भारत की भू-राजनीति एवं भू-अर्थशास्त्र से

C)

दलितों के उत्थान से

D)

सहकारी संघवाद को प्रोत्साहन प्रदान करने से

उत्तरः (b)
व्याख्याः

रायसीना वार्ता (Raisina Dialogue) दिल्ली में आयोजित होने वाला एक वार्षिक सम्मेलन है, जिसमें भू-राजनीति एवं भू-अर्थशास्त्र पर राष्ट्रहित, क्षेत्रीय हित एवं अंतर्राष्ट्रीय हित के मध्य तालमेल बनाते हुए चर्चाएँ आयोजित की जाती हैं।

इस वर्ष इसे भारत के ‘विदेश मंत्रालय’ एवं ‘ऑब्ज़र्वर रिसर्च फाउंडेशन’ (ORF) जो कि भारत की एक स्वतंत्र थिंक-टैंक एजेंसी है, के द्वारा आयोजित किया गया है।

वर्ष 2016 में इसकी पहली बैठक आयोजित की गई थी, जिसकी थीम थी- ‘कनेक्टिंग एशिया’।

इस वर्ष यह 17-19 जनवरी, 2017 के बीच नई दिल्ली में आयोजित की गयी, जिसकी थीम है- ‘The New Normal: Multilateralism with Multipolarity’

उल्लेखनीय है कि रायसीना डायलॉग को सिंगापुर में आयोजित होने वाले ‘शांगरीला वार्ता’ (Shangri-La Dialogue) नामक वार्षिक सम्मेलन की तर्ज पर आयोजित किया गया है।

 ध्यातव्य है कि इस वार्ता के प्रारंभ में भारत के प्रधानमंत्री ने कई गंभीर बिंदुओं पर विश्व का ध्यान आकर्षित किया है। जैसे-

  1. भारत की “Peaceful and Harmonious South Asia”, Putting the Neighbourhood first”, "सबका साथ, सबका विकास" आदि नीतियाँ सिर्फ भारत की एक दृष्टि (Vision) नहीं है अपितु, यह पूरी दुनिया के लिये एक विश्वास है और यह स्वयं में कई परतों, कई विषयों एवं विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों की उपस्थिति के साथ प्रकट होता है। ऐसे में क्षेत्रीय शांति एवं सहयोगात्मक विकास हेतु पाक-प्रायोजित आतंकवाद के विरूद्ध वैश्विक सहयोग आवश्यक है।
  2.  इसके साथ ही 45 बिलियन डॉलर का सी.पी.ई.सी. (China-Pakistan Economic Corridor) प्रोजेक्ट, जो भारत के उत्तरी क्षेत्र से होकर गुजरता है, के संदर्भ में भी कहा कि- "विकास के क्रम में किसी भी राष्ट्र की संप्रभुता का हनन नहीं होना चाहिये।"

 

 

 

 

 

 

 

Please publish modules in offcanvas position.