किसान ऋण माफी प्रमाण पत्र
- राजस्थान में पहली बार सहकारी बैंकों से जुड़े 29 लाख से अधिक सीमान्त, लघु एवं अन्य किसानों को रु50,000 तक का फसली ऋण माफ़़ी का कार्य अब 15 अगस्त तक चलेगा।
- इससे किसानों को लगभग 8000 करोड़ की ऋण माफ़ी का लाभ मिलेगा।
- किसानों से पिछले साढ़े चार साल में 10 हज़ार 600 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 31 लाख 65 हज़ार मैट्रिक टन कृषि उपज खरीद कर कीर्तिमान बनाया।
- नये ऋण लेने वाले किसानों को राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत 10 लाख रुपये का बीमा कवर का लाभ भी मिलेगा।
- पात्र किसान ग्राम सेवा सहकारी समिति में आयोजित ऋण माफ़ी शिविर में आएं और अपना ऋण माफ़ी प्रमाण पत्र वहीं पाएं।
- किसान मूल ऋण माफी के बाद शेष बकाया जमा कराएं और आवेदन कर पहले जितना स्वीकृत ऋण पाएं।
- शिविर से जुड़ी जानकारी के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति या ज़िला केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा से सम्पर्क करें।
- प्रदेश में 29 जुलाई 2018 तक 22 लाख 16 हज़ार से अधिक किसानों को 6372 करोड़ रुपये के ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी किये जा चुके हैं।