शास्त्रों में कहा गया है
कि आप जो भी कार्य करते हैं, वह कभी बेकार नहीं जाता है, अगर आप अच्छा कार्य करते हो,तो आपको उसका अच्छा परिणाम मिलता है और बुरे कार्य करते हो तो उसका बुरा परिणाम मिलता है ।इसलिए आप अच्छे कार्य करते रहिए, कब आपका कौन सा कर्म, आपको कहाँ और किस प्रकार परिणाम देगा ? यह कई बार हम भी नहीं जान पाते हैं।हमारे द्वारा किया गया,हर एक छोटा से छोटा कार्य हमारी जिंदगी पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई न कोई प्रभाव अवश्य डालता है।हमें हर व्यक्ति की केवल अच्छाईयों को देखते, उनसे सीखते और उन्हें जीवन में अपनाते चलना चाहिए।
हर इंसान में सफलता और प्रशंसा की चाह स्वाभाविक रूप से होती है। लेकिन इसके लिए करें क्या? अपनी कमियों को दूर करें या अच्छाईयों को विकसित करें? क्या तरीके अपनाएं की मंजिल पाना आसान हो जाए?
किसी भी चीज में सफल होने के लिए हमे उसका सही तरीका अपनाना होगा, अन्यथा वह काम नहीं होगा। अगर हम बेवकूफीपूर्ण नैतिकता, सिद्धांत और मूल्यों की दुहाई देंगे तो इनसे कुछ होने वाला नहीं। जीवन में तभी कुछ घटित होता है, जब हम सही तरीका अपनाते हैं, वर्ना यह काम नहीं करता। जीवन के हर पहलू पर यह बात लागू होती है.......................Team Jinesh IAS Academy
इस विडियो को जरुर देखिए- https://www.youtube.com/watch?v=7s22HX18wDY