असफलता सफलता से कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण है
असफलता सफलता से कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण है
हर ऐतिहासिक कामयाबी की शुरुआत असफलता से होती है। इसलिए घबराएं नहीं। मानसिक दबावों से बाहर निकलें और नजरिया बनाएं कि आपको हर हाल में सफल होना है। सफलता से कम आपको कुछ भी मंजूर नहीं है। फिर देखिए आपको सफलता कैसे नहीं मिलती।
असफलता से सीखने योग्य कुछ बातें :
1.असफलता आपको फीड बैक देती है, जिससे आप अगली बार अपने काम में और सुधार करते हैं ।
2-असफल हो,बार-बार हों,पर एक ही कारण से नहीं ।
इसे जरुर देखे:https://www.youtube.com/watch?v=eNQ3lPeiMOc
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।"
-हरिवंशराय बच्चन