QUIZ 6

 QUIZ 6

 [1] ‘भारतीय प्रेस परिषद्’ (Press Council of India-PCI) के संबंध में निम्न में से कौन-से कथन सत्य हैं?

1. यह एक सांविधिक एवं अर्द्ध-न्यायिक निकाय (Quasi-Judicial body) है जो प्रेस के एक प्रहरी के रूप में कार्य करता है।

2-यह एक सांविधिक संस्था है, जिसकी स्थापना भारत के प्रथम प्रेस आयोग(1952-54) की अनुशंसा पर इंदिरा गांधी सरकार(1966) द्वारा की गई थी।

3. वर्तमान में कार्यरत भारतीय प्रेस परिषद्, "प्रेस काउंसिल एक्ट, 1978" के अंतर्गत कार्य करता है।

कूटः

A)

केवल 1 और 2

B)

केवल 2 और 3

C)

केवल 1 और 3

D)

1, 2 और 3

उत्तरः (d)
व्याख्याः

1-यह एक सांविधिक एवं अर्द्ध-न्यायिक प्रकार का निकाय है, जो भारतीय प्रेस के एक प्रहरी के तौर पर कार्य करता है।

2-प्रारंभ में इसे वर्ष 1966 में संसद द्वारा प्रथम प्रेस आयोग (1952-54) की अनुशंसा पर प्रेस परिषद् अधिनियम, 1965 के अंतर्गत गठित किया गया था।

3-पुनः, 1978 के द्वितीय प्रेस आयोग की अनुशंसाओं के आधार पर प्रेस परिषद् अधिनियम, 1978 पारित किया गया, जो अन्य बातों के अलावा "सरकार एवं प्रेस के मध्य एक सौहार्द्रपूर्ण संबंध" की बात करता है।

4-वर्तमान में कार्यरत भारतीय प्रेस परिषद्, प्रेस परिषद् अधिनियम, 1978 के अंतर्गत कार्य करता है।

‘भारतीय प्रेस परिषद्’ (Press Council of India-PCI)

1-अध्यक्ष परिषद का प्रमुख होता है जिसे राज्यसभा के सभापति,लोकसभा  अघ्यक्ष और प्रेस परिषद के सदस्यों में चुना गया एक व्यक्ति मिलकर नामजद करते हैं।

2-परिषद के अघिकांश सदस्य पत्रकार बिरादरी से होते हैं लेकिन इनमें से तीन सदस्य  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (अंग्रेज़ी:University Grants Commission, लघु:UGC) , बार काउंसिल आँफ इंडिया और  साहित्य अकादमी से जुड़े होते हैं तथा पांच सदस्य राज्यसभा व लोकसभा से नामजद किए जाते हैं - राज्य सभा से दो और लोकसभा से तीन।

3-प्रेस परिषद, प्रेस से प्राप्त या प्रेस के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों पर विचार करती है। परिषद को सरकार सहित किसी समाचारपत्र, समाचार एजेंसी, सम्पादक या पत्रकार को चेतावनी दे सकती है या भर्त्सना कर सकती है या निंदा कर सकती है या किसी सम्पादक या पत्रकार के आचरण को गलत ठहरा सकती है। परिषद के निर्णय को किसी भी न्यायलय में चुनौती नहीं दी जा सकती।

4-काफी मात्रा में सरकार से घन प्राप्त करने के बावजूद इस परिषद को काम करने की पूरी स्वतंत्रता है तथा इसके संविघिक दायित्वों के निर्वहन पर सरकार का किसी भी प्रकार का नियंत्रण नहीं है।

 

 

 

 

 

 

 [2] निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?

1. संयुक्त राष्ट्र के द्वारा वर्ष 2017 को "विकास हेतु धारणीय पर्यटन के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष" (International year of Sustainable Tourism for Development) के रूप में घोषित किया है।

2-वर्ष 2010-2020 के दशक को संयुक्त राष्ट्र के द्वारा "United Nations Decade for Deserts and the Fight against Desertification" के रूप में घोषित किया गया है।

3-वर्ष 2010-2020 के दशक को दक्षेस के द्वारा ‘अंतः क्षेत्रीय संपर्क का सार्क दशक’ (SAARC Decade of Intra-regional Connectivity) के रूप में घोषित किया गया है।
कूटः

A)

केवल 1 और 2

B)

केवल 2 और 3

C)

केवल 1 और 3

D)

1, 2 और 3

उत्तरः (D)

 

 

[3] "जलवायु बॉन्ड पहल" (Climate Bond Initiative) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

1-यह एक "निवेशक-केंद्रित" "गैर लाभकारी"(not for profit) संस्था है।

2-"जलवायु बॉन्ड पहल" "निवेशक-केंद्रित गैर-लाभकारी" (Investor-focused not-for-Profit) प्रकार का एक संगठन है, जो पूरे तरीके से पूंजी बाज़ार के सबसे बड़े घटक (100 खरब डॉलर वाली बॉन्ड बाज़ार) को जलवायु परिवर्तन के समाधान हेतु एकत्रित (Mobilize) करने के लिये प्रतिबद्ध है।

3- इसका ध्येय है- "Mobilizing debt Capital Markets for climate change solutions."

4- यह ‘अल्प-कार्बन’ (Low Carbon) तथा ‘जलवायु अनुरूप अर्थव्यवस्था’ (Climate Resilient Economy) के लिये एक तीव्र गति के संक्रमण हेतु आवश्यक परियोजनाओं में निवेश को प्रोत्साहित करता है।

 


कूटः

A)

केवल 1

B)

केवल 2

C)

1 ,2,3और 4

D)

इनमे से कोई नहीं

उत्तरः (c)

 

[4] "कश्मीरी ऊन" के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?

1. यह एक प्रकार का रेशा होता है जिसे कश्मीरी एवं अन्य प्रकार की बकरियों से प्राप्त किया जाता है।

2. इस ऊन को बकरियों के गर्दन वाले हिस्से के बालों से प्राप्त किया जाता है।

3. हाल ही में उत्तरी चीन के आंतरिक मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में क्लोनिंग के माध्यम से विश्व की पहली ऐसी बकरी बनाई गई, जो कश्मीरी ऊन को निर्मित किये जाने वाले रेशों को धारण करेगी।
कूटः

A)

केवल 1,  और 2

B)

केवल 1 और 3

C)

केवल 2,  और 3

D)

1, 2,  और 3

उत्तरः (d)

 

 

 

 [5] "औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग" (Department of Industrial Policy and Promotion-DIPP) के संबंध में निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

1. मंत्रालय "वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय" (Ministry of Commerce and Industry) इसका नोडल मंत्रालय है।

2. यह देश की संपूर्ण औद्योगिक नीति के साथ-साथ पेटेंट, डिज़ाइन, ट्रेडमार्क एवं भौगोलिक संकेतक (GI) से जुड़े आई.पी.आर. (Intellectual Property Rights) मामलों के लिये भी उत्तरदायी है।
कूटः

A)

केवल 1

B)

केवल 2

C)

1 और 2 दोनों

D)

इनमें से कोई नहीं

उत्तरः (C)
व्याख्याः

डी.आई.पी.पी. के प्रमुख कार्य निम्नलिखित हैं-
1. यह देश की प्राथमिकता एवं सामाजिक-आर्थिक उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए औद्योगिक क्षेत्र की वृद्धि हेतु प्रचारात्मक एवं विकासात्मक उपायों (Promotional and Developmental measures) के क्रियान्वयन के लिये ज़िम्मेदार है।
2. यह देश की संपूर्ण औद्योगिक नीति के लिये उत्तरदायी विभाग है।
3. यह देश के भीतर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रवाह को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रक्रियाओं के सरलीकरण हेतु भी ज़िम्मेदार इन सभी के अलावा, यह पेटेंट, डिज़ाइन, ट्रेडमार्क एवं भौगोलिक संकेतक (GI) से जुड़े आई.पी.आर. (Intellectual Property Rights) मामलों के लिये उत्तरदायी है एवं यह IPR के प्रचार एवं सुरक्षा हेतु की गई पहलों की भी निगरानी करता है।

 

 

 

Please publish modules in offcanvas position.