QUIZ 8

 QUIZ 8

[1] निम्नलिखित में से "कालादान परियोजना" किन-किन देशों से संबंध रखती है?
1. भारत
2. विएतनाम
3. म्यांमार
4. थाइलैंड
5. कम्बोडिया
कूटः

A)

केवल 2, 3 और 4

B)

केवल 3 और 4

C)

केवल 1 और 3

D)

केवल 5

 

उत्तरः (c)
व्याख्याः


1-इस परियोजना में म्यांमा में सितवे से पलेटवा तक कलादान नदी पर 158 किमी का जलमार्ग घटक तथा मिजोरम राज्य में भारत-म्यांमा सीमा पर पलेत्वा से जोरिनपुई तक 109 किमी का सड़क घटक शामिल है। जलमार्ग घटक में सित्वे बंदरगाह, अंतर्देशीय जल परिवहन टर्मिनल, बैकअप सुविधाएं तथा नौपरिवहन चैनल शामिल हैं।

2-"कालादान मल्टी-मॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट" भारत एवं म्यांमार से संबंध रखती है।
अपने प्रथम चरण में यह भारत के कलकता बंदरगाह को म्यांमार के सित्तवे बंदरगाह से समुद्री मार्ग से जोड़ेगा। इसके पश्चात् म्यांमार के कालादान नदी के माध्यम से सित्तवे को पलेत्वा से, उसके बाद सड़क मार्ग द्वारा पलेत्वा घाट को भारत-म्यांमार सीमा से तथा उसके पश्चात् राष्ट्रीय राजमार्ग-54 के माध्यम से यह मिजोरम राज्य में प्रवेश करेगा। इसी राजमार्ग के साथ यह असम के डबाका (Dabaka) तक जाती है, जो ‘पूर्व-पश्चिम गलियारे’ का एक हिस्सा है। अतः इस परियोजना के माध्यम से उत्तर-पूर्वी भारत, शेष भारत से जुड़ जाएगा।

3-‘कालादान नदी’ भारत एवं म्यांमार दोनों देशों में बहती है। यह नदी भारत के मिजोरम से होते हुए म्यांमार के 'Chin State' एवं 'Rakhine State' से होकर बंगाल की खाड़ी में गिरती है। 

4-इसे Beino, Bieno, Bawinu, Tuipui नदी के नाम से भी जाना जाता है।

5-"कालादान मल्टी-मॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट" उत्तर-पूर्वी भारत को शेष भारत से जोड़ने एवं म्यांमार के साथ व्यापार में प्रभावी वृद्धि हेतु भारतीय विदेश मंत्रालय एवं म्यांमार सरकार के समझौते के साथ अप्रैल 2008 में प्रारंभ किया गया। इस परियोजना के विभिन्न चरण निम्नलिखित हैं:-

 

विस्तार

माध्यम

 दूरी

1.

कलकत्ता बंदरगाह से सित्तवे बंदरगाह (म्यांमार)

समुद्री मार्ग (शिपिंग)

539 Km

2.

सित्तवे से पलेत्वा (कालादान नदी के माध्यम से)

अंतःस्थलीय जलमार्ग (Inland Water Transport)

158 km

3.

पलेत्वा से इंडो-म्यांमार सीमा (म्यांमार)

सड़क मार्ग

110 km

4.

इंडो-म्यांमार सीमा से NH-54 [ल्वांगतलाई (Lawngtlai), मिजोरम, भारत]

सड़क मार्ग

100 km

 

 

 

 

 

2] निम्नलिखित में से कौन पूंजी बाज़ार के घटक हैं?
1. विकास वित्त संस्थाएँ (DFIs)
2. प्रतिभूति बाज़ार (Security Market)
3. गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियाँ (NBFCs)
4. बीमा कंपनियाँ (Insurance Companies)
5. म्यूच्युअल फंड (Mutual Fund)
6. वेंचर कैपिटल फंड (VCF)
7.क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Bank)

8- सहकारी बैंक
कूटः

A)

केवल 2, 4, 5, 6 और 7

B)

केवल 1, 3, 5, 6 और 7

C)

केवल 2, 3, 4, 5 और 7

D)

केवल 1, 2, 3, 4, 5 और 6

 

उत्तरः (d)

व्याख्याः

1-मुद्रा बाज़ार (Money Market) एवं पूंजी बाज़ार (Capital Market) वित्त बाज़ार (Finance Market) के दो प्रमुख घटक होते हैं।

2-विकास वित्त संस्थाएँ, प्रतिभूति बाज़ार, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियाँ, बीमा कंपनियाँ, म्यूच्युअल फंड एवं वेंचर कैपिटल फंड पूंजी बाज़ार के प्रमुख घटक हैं।

3- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ‘मुद्रा बाज़ार’ का एक प्रमुख घटक है।

अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।

 

 वेंचर कैपिटल के लाभ

1-यह दीर्घकालिक ईक्विटी फाइनेन्स लाता है, जिससे भविष्य के विकास के लिए ठोस पूँजी-आधार मिलता है।

2- वेंचर कैपिटल एक व्यवसायिक हिस्सेदार है जो जोखिम और फायदे, दोनों में हिस्सेदारी करता है। वेंचर कैपिटलिस्ट को व्यवसायिक सफलता और पूंजीगत लाभ प्राप्त होते हैं।

3-वेंचर कैपिटलिस्ट कंपनी को व्यावहारिक सलाह और सहायता दे पाता है, जो इसी तरह की परिस्थितियों वाली दूसरी कंपनियों से मिले अनुभव पर आधारित होती है।

4-वेंचर कैपिटलिस्ट के पास कई क्षेत्रों के संपर्कों का नेटवर्क होता है जो कंपनी के लिए मुख्य-मुख्य कार्मिकों की भर्ती करने, अंतरराष्ट्रीय बाजार से सूत्र जोड़ने, रणनीतिक भागीदारों को लाने और यदि जरूरत हो तो वित्तीयन के अतिरिक्त राउंड की आवश्यकता होने पर दूसरी वेंचर कैपिटल फर्मों के साथ संपर्क जोड़ने में मूल्यवान साबित हो सकता है।.

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

1-क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) छोटे और सीमांत किसानों , खेतिहर मजदूरों , कारीगरों और ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे उद्यमियों को ऋण और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का उद्देश्य रकता है ।

2-क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक स्थानीय स्तर बैकिंग संगठन है जो भारत के विविध राज्यों मे बैकिंग का काम करता है। वे मुख्य रूप से बुनियादी बैकिंग और वित्तीय सेवाओं के साथ भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा करने के लिए एक द्रुश्य के साथ बनाया गया है।

3-क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखाएँ शहरी संचालन के लिये स्थापित हो सकती है और वे शहरी क्षेत्रों मे अपना कामकाज संभाल सकते है।

म्युचुअल फंड

 1-निवेशकों की एक बड़ी संख्या के द्वारा जमा पैसा एक म्युचुअल फंड का निर्माण करता है जिसे एक फण्ड में डाल दिया जाता है।

2-फण्ड मेनेजर इस पैसे को विभिन्न वित्तीय साधनों में निवेश करने के लिए अपने निवेश प्रबंधन कौशल का उपयोग करता है.

3-म्युचुअल फंड कई तरह से निवेश करता है जिससे उसका रिस्क और रिटर्न निर्धारित होता है.
4-जब बहुत से निवेशक मिल कर एक फण्ड में निवेश करते हैं तो फण्ड को बराबर बराबर हिस्सों में बाँट दिया जाता है जिसे इकाई या यूनिट Unit कहते हैं.

 

 

 

 

 

 [3]  बजट 2017-18 के अनुसार सरकार को मिलने वाले कर का हिस्सा घटते क्रम में कौन सा है l

(a) आयकर >निगम कर >सेवा कर

(b) आयकर >निगम कर > उत्पाद कर

(c)निगम कर > आयकर >उत्पाद कर

(d) निगम कर > उत्पाद कर> आयकर

उत्तर . c

व्याख्या: बजट 2017-18 के अनुसार सरकार की आय का सबसे बड़ा हिस्सा निगम कर (19%), आयकर (16%) और फिर उत्पाद कर (14%) का है l

 

[4] निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?
1. केरल को देश का ‘पहला डिजिटल राज्य’ घोषित किया गया है।
2. केरल भारत का पहला ऐसा राज्य है जिसने एन.ओ.एफ.एन. (NOFN) प्रोग्राम के तहत अपने प्रत्येक गाँव तक ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी स्थापित किया।
कूटः

A)

केवल 1

B)

केवल 2

C)

1और 2

D)

कोई नहीं

उत्तरः (C)
व्याख्याः
केरल राज्य से संबंधित महत्त्वपूर्ण तथ्यः-

1-इसने 100% मोबाइल कनेक्टिविटी तथा 75% इंटरनेट साक्षरता प्राप्त कर ली है।

2-केरल ने अपनी संपूर्ण जनसंख्या के लगभग 95% तक मोबाइल कवरेज एवं लगभग 60% तक इंटरनेट एक्सेस को सुनिश्चित किया है, जो अन्य सभी राज्यों से अधिक है।

3-डिजिटल बैंकिंग, ‘आधार’ से जुड़े बैंक खातों एवं ई-गवर्नेंस के संदर्भ में इसका रिकॉर्ड सबसे ऊँचा है।

4-एन.ओ.एफ.एन. के अलावा केरल राज्य सरकार द्वारा पारदर्शिता एवं त्वरित कार्रवाई को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2002 में दो अन्य डिज़िटल प्रोजेक्ट्स चलाए गए हैं- ‘अक्षय’ एवं ‘IT@school'।

1. तेलंगाना के सिद्दिपेट ज़िले के इब्राहिमपुर गाँव को दक्षिण भारत का पहला ऐसा गाँव घोषित किया गया है, जो पूर्णरूप से कैशलेस अर्थव्यवस्था से जुड़ गया है।
2. जम्मू एवं कश्मीर के बड़गाम ज़िले के लनूरा गाँव को हाल ही में जम्मू-कश्मीर राज्य का पहला कैशलेस होने वाला गाँव घोषित किया गया है।

 

 

 [5] "राष्ट्रीय जलमार्ग" (National Waterways) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
1. भारत में कुल 6 राष्ट्रीय जलमार्ग हैं।
2. इनके प्रशासन एवं विनियमन की जिम्मेदारी "भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण" (IWAI) के पास है।
3. राष्ट्रीय जलमार्ग-1, जो गंगा नदी में इलाहाबाद से हल्दिया तक विस्तारित है, सबसे बड़ा राष्ट्रीय जलमार्ग है।
4. राष्ट्रीय जलमार्ग-6, जो असम के बराक नदी पर स्थित लखीपुर से भंगा तक विस्तारित है, सबसे छोटा राष्ट्रीय जलमार्ग है।
उपरोक्त में से कौन-से कथन सत्य हैं?

A)

केवल 1, 2 और 3

B)

केवल 1, 2 और 4

C)

केवल 2, 3 और 4

D)

1, 2, 3 और 4

उत्तरः (D)
व्याख्याः

 

विस्तार

माध्यम

दूरी

1.

इलाहाबाद (UP) से हल्दिया (WB)

गंगा

1620 km.

2.

सादिया (असम) से धुबरी (असम)

ब्रह्मपुत्र

891 km

3.

पश्चिमी तटीय नहर के कोल्लम से कोट्टापुरम और चंपाकारा एवं उद्योग मंडलम् नहर (केरल)

वेस्ट कोस्ट नहर
चंपाकारा नहर
उद्योग मंडलम् नहर

168 km
14 km
23 km

4.

काकीनाड़ा (आंध्र प्रदेश) से पुदुच्चेरी वाया तमिलनाडु

गोदावरी एवं कृष्णा नदी तथा काकीनाड़ा एवं पुदुच्चेरी के मध्य स्थित नहर

1095 km

5.

तालचर (ओडिशा) से धामरा (ओडिशा)

ब्राह्मणी नदी

588 km

6.

लखीपुर (असम) से भंगा (असम)

बराक नदी

121 km

ध्यातव्य है कि राष्ट्रीय जलमार्ग-6 को वर्ष 2013-14 के बज़ट में घोषित किया गया था।

Please publish modules in offcanvas position.