राजस्थान की 'ई-सखी'

राजस्थान की 'ई-सखी'

राजस्थान सरकार के डिजिटल अभियान में ई-सखी बनें। सरकार के साथ मिलकर अपने गांव व आस-पास सरकार की डिजिटल सेवाओं के बारे में आमजन को जागरूक करें।

 कौन बन सकती है 'ई-सखी'

12वीं कक्षा पास व 18-35 आयु की कोई भी लड़की/महिला ई-सखी बनने के लिए आवेदन कर सकती है।

मुख्य उद्येश्य :

इस योजना का मुख्य उद्येश्य प्रदेश की 1.5 लाख महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर हर गाँव को डिजिटल रूप से साक्षर बनाना है|

  • अधिक से अधिक लोगों को राज्य की विभिन्न योजनाओं से जोड़ कर उनकी डिजिटल माध्यम से प्रदायगी को सुनिश्चित करना |
  • Connecting maximum State citizens and ensuring that at least 1 person from every rural family is made digitally literate
  • राज्यभर में लगभग 1.5 लाख स्वयंसेवक महिलाओं को ई-सखियों के रूप में इस अभियान से जोड़ कर प्रत्येक ग्रामीण परिवार से कम से कम एक व्यक्ति को डिजिटली साक्षर बनाना|
  • 1.5 लाख स्वयंसेवकों को ई-सखी के रूप में नामांकित कर उनके संबंधित गांव / शहरी क्षेत्रों से कम से कम 100 लोगों को प्रशिक्षित करना |
  • यह डिजिटल साक्षरता अभियान मई 2018 से शुरू होगा और दिसंबर 2018 तक जारी रहेगा, जिसके तहत 1.5 करोड़ लोगों को डिजिटली साक्षर बनाया जाएगा।
  • ई-सखी के आवेदन हेतु पात्रता
    • आयु – 18 से 35 वर्ष
    • शैक्षणिक योग्यता –12वीं पास
    • आवेदक के पास भामाशाह आईडी हो
    • आवेदक के पास स्मार्टफ़ोन हो
    • ई-मेल आईडी हो
    • सामाजिक कार्यों में रुचि हो और समाज के लिए कुछ करने का जज़्बा हो

      आवेदन करने की प्रक्रिया

      • ई-सखी बनने हेतु आप गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध “ई-सखी” नामक मोबाइल ऐप डाउनलोड कर अथवा वेबसाइट www.esakhi.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने SSO ID के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |
      • अगर आपने अभी तक SSO ID नहीं बनाया है तो आप वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/register ओपन कर पंजीकरण करवा सकते हैं |
      • आप भामाशाह कार्ड /आधार कार्ड/ फेसबुक/ G-mail ID के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं|

Please publish modules in offcanvas position.