“अंडे की टोकरी” स्थलाकृति का वर्णन कीजिए?
हिमनद प्रभावित प्रदेश में गोलश्मी मृत्तिका (boulder day) के संचय तथा हिमनद द्वारा निर्मित लम्बाकार टीला जिसकी आकृति उलटी हुई नाव के समान होती है। ड्रमलिन की अक्ष रेखा हिमनद की प्रवाह दिशा के समानांतर होती है। ड्रमलिन में हिमनद के सम्मुख वाले भाग का ढाल खड़ा तथा खुरदरा होता है और विमुखी ढाल मंद तथा चिकना होता है। इसकी ऊँचाई सामान्यतः 6 मीटर से 50 मीटर तक होती है किन्तु लम्बाई 8 किमी. से 32 किमी. तक मिलती है। ड्रमलिन मुख्यतः समूह में पाये जाते हैं अतः ड्रमलिन समूह वाली स्थालकृति को अंडे की टोकरी वाली स्थलाकृति (basket of egg topography) कहते हैं।
जब हिमनद किसी घाटी में पूर्व निर्मित हिमोढ़ों के ऊपर से आगे बढ़ता है, हिमनदीय अपरदन से हिमोढ़ों के सम्मुख वाला भाग तीव्र ढाल वाला हो जाता है और विमुखी ढाल पर मृत्तिका का निक्षेप होने से समतल तथा मंद ढाल युक्त पार्श्व का निर्माण होता है। उत्तरी आयरलैंड, उत्तरी इंग्लैंड, उत्तरी सं.रा. अमेरिका (द.पू. विस्कांसिन तथा ओन्टारियो झील के दक्षिण) में ड्रमलिन समूह विस्तृत भूभाग में पाए जाते हैं।