सीसैट एक्शन प्लान
सेक्शन 1 में गणित (आधारभूत संख्ययन एवं सामान्य मानसिक योग्यता), तर्कशक्ति, आँकड़ों की व्याख्या एवं आँकड़ों की पर्याप्तता (DI & DS) के महत्त्वपूर्ण शीर्षकों से सम्बंधित वस्तुनिष्ठ अभ्यास प्रश्न दिये जाएंगे। प्रश्नों के साथ उनके व्याख्यासहित हल भी दिये जाएंगे।
सेक्शन 2 में सप्ताह के प्रत्येक रविवार को द्विभाषिक बोधगम्यता (Bilingual Comprehension) पर आधारित कुछ प्रश्न एवं ‘निर्णयन और समस्या समाधान’ तथा ‘संचार कौशल सहित अंतर-वैयक्तिक कौशल’ पर आधारित कुछ प्रश्न दिये जाएंगे। इन प्रश्नों के साथ भी व्याख्यासहित हल दिये जाएंगे।