पढाई कैसे करनी चाहिए

पढाई कैसे करनी चाहिए

पढाई कैसे करनी चाहिए

(क्या आप जल्दी किताब पड़ना सीखना चाहते हैं ?जल्दी पड़ने का मतलब ये नहीं है की आप किताबों का आनंद लिए बिना उन्हें पढ़ते रहे .बल्कि आप गति के साथ किताब का आनंद लेना भी सीखें)

1-शब्दों को अपने दिमाग में दोहराएं नहीं .कई लोग शब्दों को पड़ते वक़्त बोलते जाते हैं या दिमाग में उन शब्दों को सुनते हैं .इसको सब-वोकलिज़ेशन कहते हैं और यह गति पकड़ने में सबसे बड़ी अड़चन है.

  • शब्दों को जोर से पड़ना एक अच्छा तरीका है बच्चों को पढना सीखाने के लिए पर जल्दी पड़ना सीखने के लिए यह सही नहीं है .वो इसलिए क्यूंकि सब वोकलिज़ेशन की वजह से आप शब्दों को इतने ही तेज़ पढ़ पाते हैं जितना की आप उन्हें बोल पाते है जो की ज्यादा तेज़ नहीं होता है .
  • अगर आप सब वोकलिज़ेशन छोड़ दें तो आप अपने पड़ने की रफ़्तार को दुगना या तिगना कर सकते हैं .इससे बचने के लिए आप च्युइंग गम खा सकते है या गाना गुनगुना सकते हैं ताकि आपका मुंह व्यस्त रहे .ऐसा कर पाना थोडा मुश्किल है पर ध्यान ,एकाग्रता और अभ्यास से आप ऐसा कर पाएंगे

 

2-विकर्षण से बचें .कई लोग इसलिए धीमे पड़ते हैं क्यूंकि वह गलत वातावरण में पड़ने की कोशिश कर रहे हैं .अगर आप जल्दी पड़ना चाहते हैं और साथ में समझना भी चाहते हैं तो बाहरी और अंदरूनी विकर्षण को हटायें

  • जहाँ काफी शोर हो वहां न पड़ें .इससे आपका बार बार ध्यान बंटेगा और आपको बार बार एक ही अनुछेद को पड़ना पड़ेगा या समझने के लिए फिर सब वोकलिज़ेशन करना पड़ेगा .शांत वातावरण में पड़ें जहाँ आपका सारा ध्यान किताब पड़ने पर ही हो-साथ में और कोई काम न करें.
  • आपको अंदरूनी विकर्षण भी हटाना होगा जैसे काम के बारे में या खाना क्या बनना है ऐसा कुछ सोचना .अपने मन को रोकना बहुत मुश्किल है पर अगर आप ऐसा कर पाएं तो आप अपनी किताब पड़ने की गति को और बड़ा पाएंगी .

3-पड़ने वाली सामग्री को एक बार ढंग से जायजा कर लें .अपनी गति बढ़ाने का सबसे असरदार तरीका है की आप किताब का ढंग से एक बार जायजा कर लें .इससे आपको यह पता चलेगा की किताब किस बारे में है और पढने लायक भी है के नहीं

  • जायजा करने के लिए पहला अनुच्छेद पूरा पड़ें , बाकी के अनुच्छेदों का पहला वाक्य पड़ें ,और आख़िरी अनुच्छेद को भी पूरा पड़ें .
  • इन सब के बीच में शीर्षक ,मुख्य बिंदु और हाइलाइटेड शब्दों को पड़ें .इनसे आपको किताब का सारा विवरण तो नहीं मिलेगा लेकिन आपको यह पता चलेगा की कौनसे ज़रूरी हिस्से हैं जो आपको
  • यह एक बहुत अच्छा तरीका है उन लम्बे ,अपरचित और मुश्किल किताबों को पड़ने का जिनके अभी शुरुआती रूप से समझ रहे हों.
  • इसे जरुर देखे:https://www.youtube.com/watch?v=DEj_AsN_WPQ

Please publish modules in offcanvas position.