QUIZ 4

QUIZ 4

[1] चालू खाता घाटा (Current Account Deficit - CAD) में निम्नलिखित में कौन-से घटक शामिल हैं?
1. व्यापार शेष
2. निजी अंतरण/प्रेषण (Remittance)
3. गैर-कारक सेवा व्यापार शेष
कूटः

A)

केवल 1 और 2

B)

केवल 2 और 3

C)

केवल 1 और 3

D)

1, 2 और 3

उत्तरः (d)
व्याख्याः

चालू खाता = व्यापार शेष + विदेश से निवल घटक आय + विदेश से एकतरफ़ा अंतरण
‘चालू खाता’ (Current Account) किसी देश के अन्य देशों के साथ किये गए कुल व्यापार (वस्तुओं एवं सेवाओं के आयात एवं निर्यात) का लेखा-जोखा होता है।
चालू खाता घाटा (CAD), चालू खाते की ऐसी स्थिति को इंगित करता है, जिसमें किसी देश का कुल आयात (वस्तुओं एवं सेवाओं दोनों का) उस देश के कुल निर्यात से अधिक होता है।

यदि किसी राष्ट्र का आयात उसके निर्यात से अधिक है, तो वह देश का व्यापार घाटा कहलाता है।

सामान्यतः चालू खाता अधिशेष में विदेशों में सकारात्मक निवल बिक्री का योगदान होता है; नकारात्मक शुद्ध बिक्री से आम तौर पर चालू खाता घाटा होता है।

चालू खाता घाटा में निम्नलिखित घटक शामिल हैं:
1. व्यापार शेष (X - M); जहाँ X = निर्यात, M = आयात
2. कारक सेवा व्यापार शेष [a.निजी अंतरण/प्रेषण b.निवेश आय]
3. गैर-कारक सेवा व्यापार शेष
अतः उपरोक्त प्रश्न के तीनों कथन सत्य हैं।

 

 

[2] "सिरामिक पदार्थ" (Ceramic material) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?

1. "सिरामिक पदार्थ" एक अकार्बनिक पदार्थ होता है।

2.यह प्रकृति में भंगुर (Brittle), कठोर, संपीडन में मज़बूत एवं तनाव में कमज़ोर (Strong in Compression and weak in tension) होता है।

3. यह प्रायः क्रिस्टलीकृत होता है एवं काँच (Glass) के गैर-क्रिस्टलाइन होने के कारण इसे प्रायः इस श्रेणी में नहीं रखा जाता है।

4. इसके सूक्ष्मतम स्वरूप या ‘नैनोसिरामिक पदार्थ’ (Nanoceramic material) का प्रयोग सस्ते एवं सुरक्षित न्यूक्लियर रिएक्टर के निर्माण में किया जा सकता है।
कूटः

A)

केवल 1, 2 और 3

B)

केवल 1, 3 और 4

C)

केवल 2, 3 और 4

D)

1, 2, 3 और 4

उत्तरः (D)
व्याख्याः

1-किसी पदार्थ को प्रतिबलित करने पर (तानने, दबाने, मोड़ने, पीटने आदि पर) यदि विकृत  होने (तनने, सिकुड़ने, मुड़ने, फैलने आदि) के बजाय टूट जाय तो पदार्थ के इस गुण को भंगुरता (Brittleness) कहते हैं। अधिकांश सिरामिक पदार्थ,काँच  और कुछ  बहुलक भंगुर हैं।

2-हाल ही में वैज्ञानिकों ने पाया है कि नैनोसिरामिक पदार्थ न केवल विकिरण के कड़े प्रभावों को सहन कर सकता है अपितु यह विकिरण के प्रभाव में और भी मज़बूत बन जाता है।

3-यही कारण है कि नैनोसिरामिक पदार्थ को एक सस्ते एवं सुरक्षित एडवांस्ड न्यूक्लियर रिएक्टर (Advanced Nuclear Reactor) के निर्माण में प्रयोग किया जा सकता है।

 

 

[3] ‘टेमीफ्लू (Tamiflu)’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन–सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह ऑर्थोमिक्सोविरिदे (Orthomyxoviridae) फैमिली का एक वायरस है।
2. यह WHO की आवश्यक दवाइयों की मॉडल लिस्ट (WHO Model List of Essential Medicines) के अंतर्गत सम्मिलित है।
कूटः

A)

केवल 1

B)

केवल 2

C)

1 और 2 दोनों

D)

इनमें से कोई नहीं।

त्तरः (b)
व्याख्याः

Read More:http://www.who.int/medicines/publications/essentialmedicines/EML_2015_FINAL_amended_NOV2015.pdf?ua=1

1-टेमीफ्लू, ऑसेल्टामिविर दवाई (Oseltamivir Medicine) का एक व्यापारिक नाम है। यह एक एंटीवायरल दवाई है जिसका प्रयोग विषाणुजनित रोगों- एन्फ्लूएंज़ा A एवं एन्फ्लूएंज़ा B की रोकथाम व इलाज हेतु किया जाता है। अतः कथन 1 गलत है ।

2-उल्लेखनीय है कि एन्फ्लूएंज़ा A और एन्फ्लूएंज़ा B वायरस ‘ऑर्थोमिक्सोविरिदे फैमिली’ से संबंधित हैं।

3-‘WHO Model List of Essential Medicines’ को WHO द्वारा प्रकाशित किया जाता है, जिसे यह प्रत्येक दो वर्षों में अद्यतन (Update) करता है।

4-पहली बार WHO ने इस सूची को 1977 में जारी किया था।

5-वर्तमान में इस सूची में लगभग 500 से अधिक दवाईयाँ शामिल हैं। चूँकि इस सूची में टेमीफ्लू दवाई भी शामिल है। इसलिये दूसरा कथन सत्य है।

6-WHO 12 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिये ‘WHO Model List of Essential Medicines for Children’ भी प्रकाशित करता है।

 

 

 

[4] भारतीय वृहद् बंदरगाहों (Major Ports) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?
1. भारत में कुल 12 वृहद् बंदरगाह हैं।
2. ये ओडिशा को छोड़कर सभी तटीय राज्यों में स्थित हैं।
3. वृहद् बंदरगाहों की सबसे ज़्यादा संख्या तमिलनाडु में है।
4. भारत सरकार द्वारा ‘ सागरमाला योजना’ इन बंदरगाहों के विकास के लिये प्रारंभ की गई है।
कूटः

A)

केवल 1 और 2

B)

केवल 1 और 3

C)

केवल 2 और 4

D)

केवल 1,3 और 4

उत्तरः (D)
व्याख्याः

भारत में वर्तमान में कुल 12 वृहद् बंदरगाह हैं जो भारत के तटीय राज्यों में अवस्थित हैं। इनकी सूची इस प्रकार हैः-

तटीय राज्य

वृहद् बंदरगाह

गुजरात

कांडला

महाराष्ट्र

मुंबई

जवाहरलाल नेहरू पोर्ट

गोवा

मोर्मुगाव

कर्नाटक

मंगलौर

केरल

कोच्चि

तमिलनाडु

तूतीकोरिन (वी.ओ. चिदंबरम पोर्ट)

चेन्नई

एन्नौर (कामाराजर पोर्ट)

(इनायम*)

आंध्र प्रदेश

विशाखापत्तनम

ओडिशा

पारादीप

पश्चिम बंगाल

हल्दिया को सम्मिलित करते हुए कोलकाता

 

* ध्यातव्य है कि हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तमिलनाडु में कोलाचेल (Colachel) के समीप स्थित इनायम पर एक वृहद् बंदरगाह स्थापित करने को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इसके पूरा होने पर यह देश का 13वाँ प्रमुख बंदरगाह बन जाएगा।

भारत सरकार इनमें सुधार और उन्नयन के लिये सागरमाला परियोजना कों मंजूरी दे चुकी है

चूँकि सबसे ज़्यादा वृहद् बंदरगाह तमिलनाडु में है। इसलिये कथन (3) सही है।

"सेतु समुद्रम जहाजरानी नहर परियोजना" भारत एवं श्रीलंका के बीच स्थित छिछली जलसंधि में शिपिंग मार्ग को तैयार करने से संबंधित एक लंबे समय से प्रस्तावित परियोजना है।

बंदरगाहों के विकास हेतु भारत सरकार के ‘जहाजरानी मंत्रालय’ (Ministry of Shipping) द्वारा "सागरमाला परियोजना" को प्रारंभ किया गया है। इसलिये कथन (4) गलत है।

 

[5] "अकादमी पुरस्कार" के भारतीय विजेताओं के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?
1. "भानू अथैय्या" पहली भारतीय हैं, जिन्हें "गांधी" फिल्म में बेहतरीन कॉस्ट्यूम डिज़ाइन के लिये "सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिज़ाइन" का पुरस्कार प्रदान किया गया।
2. ‘सत्यजीत रे’ अब तक के पहले ऐसे भारतीय हैं, जिन्हें फिल्म जगत में उनके योगदानों के लिये "मानद अकादमी पुरस्कार" (Honorary Academy Award) से सम्मानित किया गया है।
3. ए.आर. रहमान पहले ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने दो अकादमी पुरस्कार प्राप्त किया है।

4.रेसुल पोक्कुट्टी - वर्ष 2009 में फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए सर्वश्रेष्ठ साउंड मिक्सिंग का ऑस्कर।
कूटः

A)

केवल 1 और 2

B)

केवल 2 और 3

C)

केवल 1 और 3

D)

1, 2,3 और 4

उत्तरः (d)
व्याख्याः
उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं। वर्ष 2009 में फिल्म "स्लमडॉग मिलियनेयर" के लिये निम्नलिखित भारतीयों ने अकादमी पुरस्कार जीता।

  1. भानु अथैया - वर्ष 1982 में आई रिचर्ड एटनबरो की फिल्म 'गांधी' में सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा के लिए।
  2. सत्यजीत रॉय - वर्ष 1992 में सिनेमा में जीवनर्पयत योगदान के लिए मानद 'लाइफटाइम अचीवमेंट' ऑस्कर।
  3. ए.आर. रहमान - वर्ष 2009 में फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के गीत 'जय हो' के लिए दो ऑस्कर, सर्वश्रेष्ठ संगीत और सर्वश्रेष्ठ गीत (संयुक्त रूप से)।
  4. गुलजार - वर्ष 2009 में फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर (संयुक्त रूप से), रहमान के साथ।
  5. रेसुल पोक्कुट्टी - वर्ष 2009 में फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए सर्वश्रेष्ठ साउंड मिक्सिंग का ऑस्कर।

 

Awardee

Category

 

Resul Pookutty

Best Sound Mixing

 

A.R. Rahman

Best Original Score
Best Original Song

(For "Jai ho" Song)

Gulzar

Best Original Song

(For "Jai ho" Song)

 

 

Please publish modules in offcanvas position.