QUIZ 18

QUIZ 18

[1] ‘एवियन इन्फ्लुएन्ज़ा’ (Avian Influenza) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?
1. यह एक विषाणुजन्य संक्रामक रोग है।
2. यह मुख्य रूप से तीन प्रकार (इन्फ्लुएन्ज़ा ए, बी तथा सी) का होता है।
3. दिल्ली को ‘एच.5 एन.8 एवियन इन्फ्लुएन्ज़ा’ से मुक्त घोषित कर दिया गया है।
कूटः

A)

केवल 1 और 2

B)

केवल 2 और 3

C)

केवल 1 और 3

D)

1, 2 और 3

उत्तरः (D)
व्याख्याः

‘एवियन इन्फ्लुएन्ज़ा’ मुख्य रूप से तीन प्रकार का होता है:-
1. इन्फ्लुएन्ज़ा- ए
2. इन्फ्लुएन्ज़ा- बी
3. इन्फ्लुएन्ज़ा- सी

इनमें से इन्फ्लुएन्ज़ा-ए मानव स्वास्थ्य के लिये काफी घातक है। ‘इन्फ्लुएन्ज़ा-ए’ समूह के कुछ विषाणु निम्नलिखित हैं-

  1. H1 N1 (स्वाइन फ्लू)
    2. H2 N2 (एशियन फ्लू)
    3. H3 N2 (हांगकांग फ्लू)
    4. H5 N1 (बर्ड फ्लू)
    5. H7 N7
    6. H1 N2 आदि।

‘इन्फ्लुएन्ज़ा-बी’, ‘इन्फ्लुएन्ज़ा-ए’ की तुलना में कम घातक होता है तथा ‘इन्फ्लुएन्ज़ा-सी’ मानव को सामान्य रूप में प्रभावित नहीं करता है।

ध्यातव्य है कि दिल्ली को ‘H5 N8 एवियन इन्फ्लुएन्ज़ा’ से मुक्त घोषित कर दिया गया है। ऐसा दो बार लगातार 15 दिनों के अंतराल पर एकत्रित किये गए नमूनों को आधार बनाकर किया गया।

 

[2] 'आई.ई.डी.’ का सही अर्थ क्या है?

A)

इम्प्रूव्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (Improved Explosive Device)

B)

इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिटरेंट (Improvised Explosive Deterrent)

C)

इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (Improvised Explosive Device)

D)

इम्प्रूव्ड एक्सप्लोसिव डिटरेंट (Improved Explosive deterrent)

उत्तरः (c)
व्याख्याः

  1. आईईडीक्या है(What is IEDs)?: गैर कानूनी ढंग से हत्या तोड़फोड़ , सम्पति का नुकशान पहुचने , चोट पहुचने और जान माल के नुकशान पहुचने के लिए कम से कम समय में कम से कम खर्चे  में अधिक से अधिक नुकशान पहुचाने के लिए अपनी सूझ बुझ से लोकाली(Locally made explosive) उपलब्ध विष्फोटक पदार्थ या उच्च स्तरीय एक्स्प्लोसिव(high explosive) के इस्तेमाल कर बने  गई डिवाइस को आईईडी या इम्प्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस कहते है.

आई.ई.डी. का अर्थ है- ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (Improvised Explosive Device)। यह एक प्रकार का बम है, जिसका निर्माण एवं तैनाती पारंपरिक सैन्य कार्रवाईयों से भिन्न रूप में किया जाता है। सामान्य रूप में इसे ‘रोडसाइड बम’ (roadside bomb) के रूप में भी जाना जाता है।

 

 

  1. आईईडीके मुख्य हिस्से पुर्जे(Parts of Improvised Explosive Device): आईईडी का मुख्य चार भाग होते है !
  2. एक्सप्लोसिव(Explosive)
  3. डिटोनेटर (Detonator)
  4. ट्रिगर मेचानिज्म (Trigger mechanism) 
  5. पॉवर सोर्स (Power source)
  6. आईईडीमें इस्तेमाल  होने वाले एक्सप्लोसिव (Explosive used in Improvised Explosve Devise):

(a)  सर्विस एक्सप्लोसिव(Service Explosive) :

  • लो एक्सप्लोसिव(low explosive) : गन पाउडर(gun powder) , कोरडेइट(Cordite)
  • हाई  एक्सप्लोसिव : पी ई के(PEK) , टी एन टी(TNT) , जी सी स्लैब(G Slab) , प्राइमर अमोनियम पाउडर(Primer Ammonium Powder) 

 

(b)  कमर्शियल एक्सप्लोसिव(Comercial explosive) :

  • ऍफ़ एल एस एल (FLSL)
  • लोक्स (Lox)

(c)  इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव :

  • दावा , आसानी से लोअकाली उपलब्ध रासायनिक  खाद (Chemical used in fertilizer) , आयल यदि !
  1. आईईडीमें इस्तेमाल होनेवाले डिटोनेटर 


(a)  सर्विस डिटोनेटर  

  • डिटोनेटर  नंबर -27 एसटीडी (नॉन-इलेक्ट्रिक )(Detonator No-27 STD (Non-Electric))
  • डिटोनेटर  नंबर -33 एसटीडी (इलेक्ट्रिक )(Detonator No-33 STD (Electric))

(b)  इम्प्रोवाइज्ड डिटोनेटर 

  • डिटोनेटर  थर्मल (इम्प्रोवाइज्ड)
  • डिटोनेटर  केमिकल  (इम्प्रोवाइज्ड)
  • डिटोनेटर फ्रिक्शन  (इम्प्रोवाइज्ड)
  • डिटोनेटर  प्रोपोल्लेंट  (इम्प्रोवाइज्ड)

(c)  कमर्शियल  डिटोनेटर  

  • डिटोनेटर  नंबर -6
  • डिटोनेटर  नंबर -7
  • डिटोनेटर  नंबर -8
  1. आईईडीके प्रकार(Type of Improvised Explosive Device) : आईईडी दो प्रकार के होते है 
  2. ओपन बम(Open Bomb) : जब बम के मुख्य चार भागो में से कोई एक भाग दिखाई दे तो उसे ओपन बम कहते है !
  3. क्लोज्ड बमClosed Bomb): जब बम के मुख्या चार भाग में कोई भी भाग नज़र न आये तो उसे क्लोज्ड बम कहते है !

 

ध्यातव्य है कि अपनी दशाओं के संदर्भ में कुछ भारतीय जवानों के द्वारा पोस्ट की गयी वीडियोज़ के सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल होने के पश्चात खतरे से संभावित क्षेत्रों (जैसे- जम्मू-कश्मीर, उत्तरपूर्वी भारत तथा माओवाद से ग्रसित क्षेत्र) में ‘फौजियों को खतरा भत्ता’ (Risk Allowance) प्रदान करने तथा प्रदान की जा रही राशि को बढ़ाए जाने की मांग काफ़ी गंभीर हुई। विदित हो कि सातवें वेतन आयोग ने भी जोखिम भरे क्षेत्रों में तैनात फौजियों को 1000 से 25000 रुपये तक का ‘जोखिम भत्ता’ (Risk Allowance) प्रदान करने की अनुशंसा की है।

वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में कार्यरत फौजियों को 3750 रुपये, उत्तर-पूर्व में तैनात फौजियों को 3601 रुपये ‘जोखिम भत्ते’ के रूप में दिया जाता है जबकि, माओवाद से ग्रसित क्षेत्रों में तैनात जवानों को यह नहीं दिया जाता है। जबकि एक सर्वे के अनुसार, माओवाद से ग्रसित क्षेत्रों में अब तक लगभग 580 से अधिक जवान शहीद हो चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर घटनाओं को माओवादियों के द्वारा आई.ई.डी. के माध्यम से अंजाम दिया गया है।

 

 

[3] निम्नलिखित में से कौन-कौन से राज्य "खुले में शौच से मुक्त" घोषित किये जा चुके हैं?
1. सिक्किम
2. राजस्थान
3. केरल
4. हिमाचल प्रदेश
कूटः

A)

केवल 1, 2, 3 और 4

B)

केवल 2, 3 और 4

C)

केवल 1, 3 और 4

D)

केवल 3 और 4

उत्तरः (C)
व्याख्याः

‘केरल’ को 1 नवंबर, 2016 को उसके स्थापना दिवस के दिन "स्वच्छ भारत मिशन - ग्रामीण" के अंतर्गत भारत का तीसरा "खुले में शौच से मुक्त राज्य" (Open Defection Free State) घोषित किया गया।

ध्यातव्य है कि ‘सिक्किम’ पहला एवं ‘हिमाचल प्रदेश’ दूसरा ओ.डी.एफ. राज्य है।

केरल इन दोनों राज्यों की तुलना में इस दर्जे को प्राप्त करने वाला सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला साथ ही साथ सबसे ज्यादा जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है।

राज्य

जनसंख्या

जनसंख्या घनत्व

सिक्किम

6,10,577

86

हिमाचल प्रदेश

68,64,602

123

केरल

3,34,06,061

860

(वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार)

विदित हो कि गुजरात एवं आंध्र प्रदेश को ‘शहरी क्षेत्रों’ में पहला ओ.डी.एफ. राज्य घोषित किया गया है।

 

 [4] सरकार द्वारा आरंभ किये गए ‘ट्रीड योजना’ (Trade Related Entrepreneurship Assistance and Development Scheme) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. इसका नोडल मंत्रालय" 'सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय' (MSME) है।
2. इस योजना के तहत ऋण प्रदाता बैंकों अथवा संस्थानों के आकलन के आधार पर भारत सरकार उक्त ऋण का 30% (अधिकतम 30 लाख) तक अनुदान के रूप में उपलब्ध कराएगी।3.इस योजना के तहत ऋण-प्रदाता संस्थाएँ महिला समूहों को गैर-कृषि गतिविधियों को अपनाने के लिये एन.जी.ओ. के माध्यम से ऋण सहायता उपलब्ध कराई जाती हैं

कूटः

A)

केवल 1

B)

केवल 2

C)

1 और 2 दोनों

D)

1,2 और 3

उत्तरः (D)

 

 [5] हाल ही में काफी चर्चा में रही "गीला-पैर, सूखी फुट" ‘Wet foot, Dry foot’ की आप्रवासन नीति किस देश के द्वारा किस देश के नागरिकों के ऊपर आरोपित की गयी थी?

A)

चीन ने वियतनामियों के ऊपर

B)

चीन ने जापानियों के ऊपर

C)

अमेरिका ने मैक्सिकन के ऊपर

D)

अमेरिका ने क्यूबा के निवासियों के ऊपर

उत्तरः (d)
व्याख्याः

दूसरे शब्दों में, जो इसे यहां अवैध रूप से बनाते हैं और जो समुद्र में पकड़े जाते हैं उन्हें वापस क्यूबा भेज दिया जाएगा, जो संभवत: उन लोगों को पसन्द करेगा जो कि आप्रवासन के विरोध में हैं। 

1 9 66 क्यूबा समायोजन अधिनियम के तहत, क्यूबा के प्रवासियों को विशेष आप्रवास प्राथमिकता दी गई थी, जिससे लाखों क्यूबा प्रवासियों ने अमेरिका को छिपे हुए नौकाओं और घरेलू सामानों में प्राप्त करने का प्रयास किया। 

क्लिंटन प्रशासन के दौरान 1 99 5 में "गीला-पैर, सूखी-पैर" नीति का गठन किया गया था, जिसमें लंबे समय से समझौता किया गया था और इसे संशोधित किया गया था ताकि केवल उन लोगों को अमरीका की धरती पर पहुंचने के लिए इमिग्रेशन अधिमान्य उपचार दिया गया जबकि समुद्र में पकड़े गए लोग क्यूबा वापस भेजा 

नीति विवादास्पद थी और नस्लीय डबल मानक कहलाती थी क्योंकि उसी समय अमेरिका ने हाईटियन शरणार्थियों को जबरन वापस लौटा दिया था, और slate notes रूप में, हाल ही में क्यूबा के प्रवासियों के अधिमान्य उपचार का औचित्य सिद्ध करने के लिए हाल ही में मुश्किल हो गए थे जब हजारों अकेली नाबालिगों ने हिंसा से भागते हुए मध्य अमेरिका दक्षिणी अमेरिकी सीमाओं पर पहुंच रहे थे। 

क्यूबा के आव्रजन में बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि जुलाई 2015 में अमेरिका ने क्यूबा के साथ राजनयिक संबंधों को नए सिरे से शुरू किया था, जिसमें कई लोगों को डर था कि यह संयुक्त राज्य अमेरिका में स्वचालित रूप से कानूनी स्थिति हासिल करने का आखिरी मौका होगा।

 ध्यातव्य है अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दो दशकों से चली आ रही इस ‘Wet foot, dry foot Immigration policy’ को समाप्त कर दिया। इस नीति की समाप्ति के साथ ही अब क्यूबा के नागरिकों को भी अन्य विदेशी नागरिकों के समकक्ष महत्त्व प्रदान किया जाएगा, जिससे दोनों देशों के मध्य बनते रिश्तों में और सकारात्मक सुधारों की कल्पना की जा सकती है।

Please publish modules in offcanvas position.