QUIZ 19

QUIZ 19

[1] निम्नलिखित में से कौन एक प्रवासी पक्षी है तथा अपना प्रवासन भारत में भी करता है?

1. ग्रेटर फ्लेमिंगो (Greater Flamingo)

2. आमुर फाल्कन (Amur falcon)

3. येलो वेग्टेल (Yellow wagtail)

4. साइबेरियन क्रेन (Siberian Crane)

5.रफ (Ruff)

कूटः

A)

केवल 1, 2 और 3

B)

केवल 2, 3 और 4

C)

केवल 1, 3 और 4

D)

उपरोक्त सभी।

उत्तरः (D)
व्याख्याः भारत में प्रवासन करने वाले कुछ महत्त्वपूर्ण पक्षियों के नाम निम्नलिखित हैं:-

ग्रीष्म ऋतु में भारतीय उपमहाद्वीप में आने वाले पक्षी

शीत ऋतु में भारतीय उपमहाद्वीप में आने वाले पक्षी

कोयल (Cuckoo)

एशियाई कोयल (Asian Koel)

ब्लू-चिक्ड् बी-ईटर (Blue-cheeked Bee-Eater)

काले ताज वाला रात्रि बगुला (Black crownednight heron)

यूरेशियन गोल्डन

ओरियलकॉम्ब बत्तख

ब्लू-टेल्ड् बी-ईटर

 

यूरेशियन वाइगन

आमुर फाल्कन

ग्रेटर फ्लेमिंगो

साइबेरियन क्रेन

काले पंखों वाला स्टिल्ट् (Black winged stilt)

सफेद वेग्टेल (White wagtail)

कॉमन टील (Common Teal)

कॉमन ग्रीनशेंक (Common Green shank)

रफ (Ruff)

उत्तरी पिनटेल (Northern Pintail)

पीला वेग्टेल (Yellow wagtail)

उत्तरी शोवेलर (Northern Shoveler) स्पॉटेड सेंडपाइपर

चित्तेदार रेडशेंक (Spotted Redshank)

 

 

 

[2] ‘भारतीय लंबी काली मिर्च’ (Indian Long Pepper) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

1. यह ‘प्लांट किंगडम’ के ‘एंजीयोस्पर्म प्रजाति’ का पौधा है।

2. इसके बीज अंडाशय के भीतर संलग्न होते हैं

3.इसका प्रयोग अब कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों के इलाज हेतु किया जा सकेगा।


कूटः

A)

केवल 1

B)

केवल 2

C)

1 और 2 दोनों

D)

1,2 और 3

उत्तरः (D)
व्याख्याः

1-‘भारतीय लंबी काली मिर्च’ (Indian Long Pepper), जिसका प्रयोग ज्यादातर भोजन को स्पाइसी (Spicy) बनाने हेतु किया जाता है.

2-यह ‘प्लांट किंगडम’ के ‘एंजीयोस्पर्म प्रजाति’ (Angiosperm species) का एक पौधा है।
एंजीयोस्पर्म, जिसे ‘फूल पौधा’ (Flowering plant) भी कहा जाता है.

3-वैज्ञानिकों का मत है कि इस लंबी काली मिर्च में पाया जाने वाला ‘पाइपरलॉन्ग्यूमाइन (Piperlongumine - PL) रसायन इसे विशिष्टता प्रदान करता है क्योंकि, पी.एल. रसायन शरीर में जाते ही एच.पी.एल. (hPL) में परिवर्तित हो जाता है जो कि एक प्रकार का सक्रिय ड्रग है जो जी.एस.टी.पी. 1 जीन को निष्क्रिय कर देता है।

4-यह जी.एस.टी.पी. 1 (GSTP 1) जीन एक ‘डिटॉक्सीफिकेशन एंजाइम’ (Detoxification Enzyme) का उत्पादन करता है जो कि ट्यूमर में प्रायः अत्यधिक मात्रा में पाया जाता है।

 

 

 

[3] हाल ही में किस देश ने अपनी शिक्षा व्यवस्था में सुधार करते हुए पायलट-स्तर पर "ग्रेड बैंक" (Grade Bank) की संकल्पना को अपनाया है। जिसके तहत अक्सर अनुत्तीर्ण हो जाने वाले छात्र इस ग्रेड बैंक से कुछ पॉइंट्स उधार ले सकेंगे, ताकि वे परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकें। किंतु, इन्हें चुकाने हेतु छात्रों को कुछ अतिरिक्त प्रयोगशाला कार्य या सार्वजनिक प्रस्तुतियाँ करनी होंगी। और यदि कोर्स की अवधि की समाप्ति तक ये उधार न चुका पाए, तो उन छात्रों को "रेड मार्क" (Red Mark) दे दिया जाएगा।

A)

भारत

B)

उतरी कोरिया

C)

चीन

D)

मलेशिया

त्तरः (C)

 

 

[4] ‘यूरोपीय दक्षिणी वेधशाला’ (European Southern Observatory: ESO) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?

1. यह एक ‘अंतर-सरकारी खगोल-विज्ञान संगठन’ है।

2. इसमें भारत को मिलाकर कुल 16 सदस्य देश शामिल हैं।

3. यह वेधशाला ‘उत्तरी चिली’ में अवस्थित है।

4.इस वेधशाला के द्वारा पृथ्वी के सबसे निकटतम ‘स्टार सिस्टम’ ‘अल्फा सेंटारी तंत्र’ का प्रभावी अध्ययन किया जा रहा हैं।

कूटः

A)

केवल 1 और 2

B)

केवल 2 और 3

C)

केवल 1 और 3

D)

1, 2 ,3 और 4

उत्तरः (D)

 

[5] समाचार पत्रों की सुर्खीयों में रहे ‘उच्च-शक्ति रक्त अपकेंद्रक’ (high-powered blood centrifuge) का निम्नलिखित में से किस हेतु प्रयोग किया जा सकता है?

1. इसका प्रयोग विभिन्न प्रकार के रोगों का पता लगाने में किया जाएगा।

2. इसका प्रयोग अत्यधिक गंभीर रोगियों को तीव्र गति से रक्त को प्रदान करने हेतु किया जाएगा।

3.इसका प्रयोग रक्त के साथ,दाब नापने मे भी किया जा सकता हैं ।

  1. कूटः

A)

केवल 1

B)

केवल 2

C)

1 और 2 दोनों

D)

1 ,2 और 3

उत्तरः (a)
व्याख्याः
1-हाल ही में स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के इंजीनियर्स द्वारा एक ‘उच्च-शक्ति रक्त अपकेंद्रक’ का विकास किया गया है,

2-इस उच्च-शक्ति रक्त अपकेंद्रक तकनीक का प्रयोग मलेरिया, अफ्रीकी नींद की बीमारी, एच.आई.वी. तथा क्षय रोग (ट्यूबरक्लोसिस) का पता लगाने हेतु किया जा सकता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Please publish modules in offcanvas position.