QUIZ 21

QUIZ 21

[1] निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. ‘
होप द्वीप’ (Hope Island) बंगाल की खाड़ी में अवस्थित है।
2.
यह ओलिव रिडले कछुआ, जो कि आई.यू.सी.एन. के रेड डाटा बुक के सुभेद्य’ (Vulnerable: VU) श्रेणी में शामिल है, के प्रजनन हेतु काफी महत्त्वपूर्ण स्थल है।
कूटः

A)

केवल 1

B)

केवल 2

C)

1 और 2 दोनों

D)

दोनों में से कोई नहीं।

उत्तरः (C)
व्याख्याः

1-‘होप द्वीप’ (Hope Island) बंगाल की खाड़ी में गोदावरी नदी एवं कोरिंगा वन्यजीव अभयारण्य के उत्तर में आंध्रप्रदेश राज्य में स्थित एक द्वीप है, जोगाहिरमाथासमुद्रतट (Beach) के अलावा ओलिव रिडले कछुओं के प्रजनन हेतु काफी महत्त्वपूर्ण स्थल है।

ध्यातव्य है कि इसहोप द्वीपको अबओलिव रिडले के कब्रिस्तानके रूप में कहा जाने लगा है। क्योंकि इस द्वीप पर आने वाले छोटे नावों एवं जहाजों की बढ़ती संख्या के कारण एक तरफ जहाँ इनकी मृत्युदर बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ, मादा ओलिव रिडले कछुए के द्वारा दिये अंडे भी समय से पूर्व ही नष्ट हो जा रहे हैं।

 

 

 [2] निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
1.
विश्व का पहलाजेंडर साहित्य महोत्सव’ (First Gender Literature Festival) बिहार की राजधानी पटना में संपन्न हुआ।
2.
इसका उद्देश्य- ‘विचारों के आदान-प्रदान हेतु एक मंच तैयार करना एवं जेंडर आधारित अथवा जेंडर-केंद्रित साहित्य के दिग्गजों के अनुभवों को सीखना एवं उन्हें साझा करना है।

 कूटः

A)

केवल 1

B)

केवल 2

C)

1 और 2 दोनों

D)

दोनों में से कोई नहीं।

उत्तरः (c)


[3] ‘
हूलूक लंगूर’ (हूलूक गिब्बन) के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

1. यहहायलोबेटिडाए परिवार’ (Hylobatidae family) का एक स्तनपायी जीव है।

2. यह प्रमुख रूप से बांग्लादेश, उत्तर-पूर्वी भारत एवं दक्षिण-पश्चिमी चीन में पाया जाता है।

3. हाल ही में वैज्ञानिकों ने इसकी तीसरी प्रजाति 'स्काईवॉकर हूलूक गिब्बन' (Skywalker Hoolock gibbon) की खोज की है।

4. ‘लंगूरअपने ऊँची आवाज के गानों के लिये जाने जाते हैं, जिसका प्रयोग वे अपने क्षेत्रों को इंगित करने के लिये किया करते हैं।

5.जनवरी 2017 में सबसे पहले "अमेरिकन जर्नल ऑफ प्राइमेटोलॉजी" के द्वारा उल्लिखित किया गया था।

कूटः

A)

केवल 1, 2 और 3

B)

केवल 2, 3 और 4

C)

केवल 1, 3 और 4

D)

1, 2, 3,4 और 5

उत्तरः (d)

 

 [4] ‘बिटकॉइन’ (Bitcoin) से संबंधित निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

1. यह एक पूर्णरूपेण डिजिटल मुद्रा है, जिस पर किसी भी प्रकार के रेग्यूलेटिंग प्राधिकरण का नियंत्रण नहीं है।

2. यहक्रिप्टोकरेंसीनामक सिद्धांत का पहला क्रियान्वित रूप है।

3.इस सिद्धांत को पहली बार वर्ष 1998 मेंवेई देईद्वारा दिया गया था

4.चीन के केंद्रीय बैंक "पीपल्स बैंक ऑफ चाइना" ने बिटकॉइन्स के विनियमन की निगरानी करने की बात की है ताकि बाजार के जोड़-तोड़ (Manipulation), मनीलॉनडरिंग एवं अनाधिकृत वित्तीयन पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके.

कूटः

A)

केवल 1

B)

केवल 2

C)

1 और 2 दोनों

D)

1 ,2,3 और 4

उत्तरः (D)
व्याख्याः

1-‘बिटकॉइनएक आम सहमति से विस्तृत हुआ लोगों का वह नेटवर्क है जो एक नई डिजिटल मुद्रा एवं एक नई भुगतान प्रणाली को सक्षम बनाता है। यह एक पहला विकेंद्रित “Peer-to-peer payment network” है जो कि अपने स्वयं के उपयोगकर्ताओं द्वारा ही संचालित होता है, कि किसी केंद्रीय प्राधिकरण अथवा बिचौलिये के द्वारा।

2-‘बिटकॉइन’ "क्रिप्टोकरेंसी सिद्धांत" का पहला क्रियान्वित रूप है। जिसमें एक नई मुद्रा के निर्माण की बात कही गयी थी, जोक्रिप्टोग्राफीकी मदद से मुद्रा के निर्माण एवं इसके लेन-देन को नियंत्रित करे, बजाय किसी केंद्रीय सत्ता के।

 

[5] निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. यह देश के वर्तमान के 50 बाघ रिज़र्वों में से एक है।

2. इसके समीप बहुत आकर्षकपांडव जलप्रपातस्थित है,जो केन नदी की एक सहायक नदी पर अवस्थित है।

3. सरकार के किसी एकनदी जोड़ो परियोजनासे इसका लगभग 4141 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित होने का अनुमान है।

4.यह केन नदी के तट पर अवस्थित है।


उपरोक्त कथन इनमें से किन्हें संदर्भित कर रहे हैं?

A)

सरिस्का

B)

पेंच बाघ रिज़र्व

C)

पन्ना बाघ रिज़र्व

D)

गिर राष्ट्रीय उद्यान

उत्तरः (c)
व्याख्याः उपरोक्त चारों कथन मध्यप्रदेश राज्य में स्थितपन्ना बाघ रिज़र्वको संबोधित कर रहे हैं।

1-‘पन्ना राष्ट्रीय उद्यानएवंपन्ना बाघ रिज़र्वकेन नदी के तट पर अवस्थित है।

2-सरकार के केन एवं बेतवा नदी को जोड़ने वाली इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना से लगभग 5258 हेक्टेयर की वनभूमि (जिसमें 4141 हेक्टेयर क्षेत्र पन्ना बाघ रिज़र्व का भी शामिल है) के प्रभावित होने का अंदेशा है।

3-ध्यातव्य है कि इस परियोजना को अगस्त 2016 में "वन्यजीव के लिये राष्ट्रीय बोर्ड" (National Board for Wildlife-NBWL) द्वारा तथा 30 दिसंबर, 2016 को पर्यावरण मंत्रालय केविशेषज्ञ मूल्यांकन समिति’ (Expert Appraisal Committee - EAC) द्वारा पर्यावरणीय मंजूरी प्रदान कर दी गई है।

4-‘पांडव जलप्रपातमध्यप्रदेश के पन्ना जिले में अवस्थित है। यह लगभग 30 मीटर ऊँचा है। यह केन नदी की एक सहायक नदी पर अवस्थित है।

5-भारत में वर्तमान में कुल 50 बाघ रिज़र्व हैं।

 

 

Please publish modules in offcanvas position.