Related to : GS Paper-2

Ans :

Introduction-

The Protect and Grow American Jobs Act was introduced in the US Congress in January 2017. The bill roposes key changes in the H1-B Programme in order to stop misuse of the H1-B and L1 visas by the American companies.The bill also seeks to encourage companies to hire more American workers in order to tackle growing unemployment in the country.The new government of USA headed by President Donald Trump have drafted a new executive order aimed at overhauling the H-1B work-visa program that technology companies have long relied on to bring top foreign engineering talent to their US based locations.

 

सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र – 2 : शासन व्यवस्था, संविधान, शासन प्रणाली, सामाजिक न्याय तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध
(खंड- 6 : कार्यपालिका और न्यायपालिका की संरचना, संगठन और कार्य- सरकार के मंत्रालय एवं विभाग, प्रभावक समूह और औपचारिक/अनौपचारिक संघ तथा शासन प्रणाली में उनकी भूमिका तथा खंड 3 : विभिन्न घटकों के बीच शक्तियों का पृथक्करण, विवाद निवारण तंत्र तथा संस्थान)

पृष्ठभूमि

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कावेरी जल बंटवारा विवाद में कावेरी जल विवाद न्यायाधिकरण के 2007 के अवार्ड के खिलाफ तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल की अपील पर रोजाना सुनवाई की जाएगी.न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति अमिताव राय और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर की तीन सदस्यीय पीठ ने अपने 16 अक्तूबर 2016 के आदेश को दोहराते हुए कहा कि अगले आदेश तक यह प्रभावी रहेगा. न्यायालय ने इसके साथ ही जल विवाद से संबंधित इन अपील को 7 फरवरी को अंतिम रूप से सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का आदेश दिया. अदालत ने 18 अक्तूबर को कर्नाटक को निर्देश दिया था कि अगले आदेश तक तमिलनाडु को कावेरी जल से 2000 क्यूसेक पानी की आपूर्ति जारी रखी जाए.कोर्ट ने नौ दिसंबर को न्यायाधिकरण के अवार्ड के खिलाफ इन राज्यों की अपील को विचार योग्य बताते हुए कहा था कि न्यायाधिकरण के अधिकार क्षेत्र, मानदंड और उसके दायरे के बारे में निर्णय लेने का उसे अधिकार है.

 

सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र – 3 : प्रोद्योगिकी, आर्थिकविकास, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन
(खंड भारतीय अर्थव्यवस्था तथा योजना, संसाधनों को जुटाने, प्रगति, विकास तथा रोजगार से संबंधित विषय)

पृष्ठभूमि

 हाल की तिमाहियों में सर्वेक्षण आधारित भारतीय व्यापार भावना में गिरावट आई है। जिसका मुख्य कारण विमुद्रीकरण के कारण उपजी नकदी की कमी के साथ-साथ यूरोप तथा अमेरिका में भूमंडलीकरण के स्थान पर संरक्षणवाद को प्रोत्साहन प्रदान किया जाना है|अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय बाजारों में हलचल पैदा कर दी है. ट्रंप द्वारा अमेरिकी मतदाताओं से किये गये वायदों में अन्य बातों के अलावा ब्याज दरें बढ़ाना तथा राजकोषीय प्रोत्साहन प्रदान करना शामिल थे.

 

 

सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र- 3 : प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन
(खंड- 9 : बुनियादी ढाँचा- ऊर्जा, बन्दरगाह, सड़क, विमानपत्तन, रेलवे आदि)

सन्दर्भ
ऊर्जा का आर्थिक विकास से सीधा संबंध है । भारत जैसे विकासशील देशों में ऊर्जा के उत्पादन में तीव्र वृद्धि के बावजूद ऊर्जा की भारी कमी बनी हुई है। भारत में गैर-व्यवसायिक ईंधनों का स्थानान्तरण धीरे-धीरे कोयला, पेट्रोलियम, गैस तथा बिजली जैसे व्यवसायिक ईंधन द्वारा हो रहा है । देश की कुल प्राथमिक ऊर्जा आपूर्ति का 60% भाग व्यवसायिक ईंधनों से हो रहा है ।

                                                                                                                                              Related to : GS Paper-3

Ans :

Introduction-
Flush with funds thanks to demonetisation, other banks, including private ones, might follow suit soon. Economic affairs secretary Shaktikanta Das tweeted, “Trend of interest rate reduction follows demonetisation. Banks have substantial quantum of low-cost funds now.”

Please publish modules in offcanvas position.